चिराग पासवान ने भी माना बिहार में NDA मतलब नीतीश कुमार कहा- CM जल्दी गठबंधन में करेंगे बदलाव

Bihar News: चिराग पासवान ने कहा कि बहुत जल्द मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गठबंधन में कुछ बदलाव करने वाले हैं. राष्ट्रपति चुनाव के बाद गठबंधन में बदलाव जरूर दिखेगा. उन्होंने कहा कि वो भविष्य में गठबंधन के साथ जुड़ेंगे और गठबंधन के तहत ही चुनाव लड़ेंगे, लेकिन यह गठबंधन किसके साथ होगा, वो इसे उस समय तय करेंगे

चिराग पासवान ने भी माना बिहार में NDA मतलब नीतीश कुमार कहा- CM जल्दी गठबंधन में करेंगे बदलाव
पटना. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा है कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) हैं तभी बिहार में एनडीए (NDA) है. उन्होंने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा ने यह बात बिल्कुल सच कही है, क्योंकि नीतीश कुमार के सामने बीजेपी नतमस्तक दिखती है. नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ जाते हैं बावजूद इसके बीजेपी के विधायक बिहार में उनके सामने नतमस्तक दिखते हैं. उनके खिलाफ बोलने की किसी में हिम्मत तक नहीं. बता दें कि शनिवार को जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने कहा था कि बिहार में एनडीए मतलब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. नीतीश कुमार हैं तभी बिहार में एनडीए है. नीतीश कुमार नहीं तो बिहार में एनडीए का कोई मतलब नहीं. बिहार में फिलहाल सबसे बड़ी पार्टी बनने की होड़ मची हुई है. कभी बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनती है, तो कभी आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनती है. चिराग ने कहा कि बहुत जल्द मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गठबंधन में कुछ बदलाव करने वाले हैं. राष्ट्रपति चुनाव के बाद गठबंधन में बदलाव जरूर दिखेगा. उन्होंने कहा कि वो भविष्य में गठबंधन के साथ जुड़ेंगे और गठबंधन के तहत ही चुनाव लड़ेंगे, लेकिन यह गठबंधन किसके साथ होगा, वो इसे उस समय तय करेंगे. एलजेपी सांसद ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की जयंती पर आगामी पांच जुलाई को उनकी पहली मूर्ति का अनावरण उनके कार्यक्षेत्र हाजीपुर में किया जाएगा. चिराग पासवान ने इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर अपने चाचा पशुपति कुमार पारस को भी निमंत्रण भेजा है. उन्होंने कहा कि उनकी ख्वाहिश है कि रामविलास पासवान की पहली मूर्ति के अनावरण में सभी लोग आएं. उन्होंने कहा कि पशुपति कुमार पारस मुझे अपना भतीजा न मानें, लेकिन वो मेरे चाचा हैं, और इस नाते मैंने उन्हें भी निमंत्रण भेजा है. यह उनके ऊपर है कि वो आते हैं या नहीं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News in hindi, Bihar politics, Chirag Paswan, CM Nitish KumarFIRST PUBLISHED : July 03, 2022, 16:20 IST