लालू ने हेमा के लिए बोला तो हंस पड़े थे लोग बिधूड़ी ने वही बात कही तो बरसे

Ramesh Bidhuri on Priyanka Gandhi: रमेश बिधूड़ी के प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए बयान पर विवाद खड़ा हो गया है. रमेश बिधूड़ी ने एक बयान में कहा कि वो कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों की तरह बना देंगे.

लालू ने हेमा के लिए बोला तो हंस पड़े थे लोग बिधूड़ी ने वही बात कही तो बरसे
हाइलाइट्स रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर की विवादित टिप्पणी. बिधूड़ी ने कालकाजी की सड़कों को प्रियंका के गालों जैसा बनाने की बात कही. विपक्ष ने की निंदा, माफ़ी और कार्रवाई की मांग. नई दिल्ली. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. उन्होंने कथित रूप से कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद वह क्षेत्र की सड़कों को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के ‘गाल’ जैसी बना देंगे. बिधूड़ी से फिलहाल उनके बयान और कांग्रेस द्वारा उन पर किये गए हमले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए कथित वीडियो में बिधूड़ी को कहते सुना जा सकता है कि ‘मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि जैसे हमने ओखला और संगम विहार में सड़कें बनाईं, वैसे ही हम कालकाजी की सभी सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसा बना देंगे.’ गौरतलब है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी एक बार पटना की सड़कों को हेमा मालिनी के गाल की तरह बनवाने की बात कहकर विवाद खड़ा कर दिया था. मगर अपने मजाकिया अंदाज के लिए मशहूर लालू की बात को किसी ने विशेष गंभीरता से नहीं लिया था. मगर आज बिधूड़ी के बयान ने चारों ओर से विवाद को हवा दे दी. कई नेताओं ने उनके बयान की आलोचना की और तत्काल माफी मांगने की मांग की. इसके बाद बिधूड़ी ने भी अपने शब्दों को वापस ले लिया. मगर बिधूड़ी के शब्दों को वापस लेने से विवाद खत्म नहीं हुआ. अलका लांबा ने बोला हमला कालकाजी से कांग्रेस उम्मीदवार और महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने बिधूड़ी पर निशाना साधा और उन पर ‘एक बार फिर अपनी चिर-परिचित अमर्यादित भाषा में महिलाओं का ‘अपमान’ करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ‘क्या कालकाजी की जनता को ऐसा व्यक्ति पसंद आएगा, जिसे न तो सदन (संसद) की गरिमा का खयाल है और न ही महिलाओं के सम्मान का.’ लांबा ने बिधूड़ी से अपने बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा. उनके नेतृत्व में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी के खिलाफ कथित बयान को लेकर बिधूड़ी का पुतला भी फूंका. चंद्रशेखर आजाद ने की पार्टी से निकालने की मांग भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के वायरल वीडियो में कथित बयान पर आजाद समाज पार्टी-कांशीराम के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि ‘यह बहुत ही अपमानजनक टिप्पणी है. नेता ने पहले भी ऐसे शब्द कहे हैं. मैं किसी के भी द्वारा दिए गए ऐसे बयान का विरोध करता हूं. यह महिलाओं के खिलाफ है. अगर कोई राजनीतिक दल अपने अंदर ऐसी सोच विकसित कर रहा है तो यह भारत में राजनीति के गिरते स्तर को दर्शाता है…भाजपा को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और ऐसे लोगों को अपनी पार्टी से निकालना चाहिए.’ वहीं बिधूड़ी के बयान पर एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि ‘यह बहुत ही शर्मनाक है.’ प्रियंका गांधी पर बयान: बवाल बढ़ा तो रमेश विधूड़ी बोले- पहले जिसने कहा वह माफी मांगे; AAP कांग्रेस पर हमलावर बिधूड़ी का विवादों से पुराना नाता बिधूड़ी के एक सहयोगी ने बताया कि यह बयान उन्होंने शनिवार को कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान दिया. दक्षिण दिल्ली से दो बार लोकसभा सदस्य और तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके बिधूड़ी के लिए सार्वजनिक बयानों को लेकर विवाद कोई नई बात नहीं है. पिछले साल की शुरुआत में लोकसभा सत्र के दौरान बहुजन समाज पार्टी के तत्कालीन सांसद दानिश अली पर की गई टिप्पणी के लिए बिधूड़ी की व्यापक निंदा हुई थी. उनके व्यवहार को लोकसभा की विशेषाधिकार समिति के पास भेजा गया था. Tags: Hema malini, Lalu Yadav, Priyanka gandhiFIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 20:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed