9 साल से अटकी थी फाइल अब स्वप्निल कुसाले को एक झटके में मिला डबल प्रमोशन
9 साल से अटकी थी फाइल अब स्वप्निल कुसाले को एक झटके में मिला डबल प्रमोशन
Swapnil Kusale: ओलंपिक में पदक जीतने से पहले जिस खिलाड़ी को प्रमोशन देने से इनकार किया गया था, उसे अब डबल प्रमोशन मिला है. स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक में जैसे ही कांस्य पदक जीता, उनको डबल प्रमोशन देने की घोषणा कर दी गई.
पुणे. पेरिस ओलंपिक खेलों में स्वप्निल कुसाले ने निशानेबाजी में कांस्य पदक जीता. इससे न केवल देश के करोड़ों लोगों को खुशी मिली, बल्कि उनकी लंबे समय से प्रमोशन के लिए अटकी फाइल भी आगे बढ़ गई. स्वप्निल के कांस्य पदक ने न केवल लाखों भारतीयों को भावनात्मक रूप से झकझोर दिया बल्कि सेंट्रल रेलवे ऑफिस में कई साल से अटकी उनके प्रमोशन की फाइल को भी आगे बढ़ा दिया. 2015 से सेंट्रल रेलवे के साथ काम कर रहे स्वप्निल को एक बार भी प्रमोशन नहीं मिला, जबकि निशानेबाज ने बार-बार इसके लिए अनुरोध किया. स्वप्निल की कोच दीपाली देशपांडे ने ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ से कहा कि ‘वह अपने ऑफिस के रवैये से बहुत निराश था. वह पिछले नौ सालों से रेलवे के साथ काम कर रहा है, लेकिन कभी भी प्रमोशन के लिए विचार नहीं किया गया.’
हालांकि, सेंट्रल रेलवे के सहायक खेल अधिकारी रंजीत माहेश्वरी ने ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ से कहा कि पेरिस कांस्य पदक विजेता को ‘शुक्रवार तक डबल प्रमोशन मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि ‘यह गलत सूचना है. उनका प्रमोशन रोका नहीं गया था.’ उन्होंने आगे कहा कि ‘हमने महाप्रबंधक से बात की है और उम्मीद है कि उन्हें दो दिनों में डबल प्रमोशन मिल जाएगी.’ रेलवे में उनके सहकर्मियों ने कहा कि स्वप्निल कार्यालय में अपने सीनियर के बर्ताव से आहत थे. नाम न बताने की शर्त पर एक सहकर्मी ने कहा कि ‘जब भी स्वप्निल ने अपने प्रमोशन के बारे में पूछा, तो उन्हें अभद्र जवाब मिले और इससे उन्हें और अधिक दुख पहुंचा.’
देशपांडे ने कहा कि ‘उन्हें पेरिस जाने से पहले कार्यालय में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया था ताकि उनकी प्रमोशन की फाइल आगे बढ़ाई जा सके. स्वप्निल प्रशिक्षण में व्यस्त होने के कारण कार्यालय नहीं गए.’ स्वप्निल के पदक जीतने के बाद, मध्य रेलवे ने गुरुवार को निशानेबाज को प्रमोशन देने का निर्देश जारी किया. जब मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला से निशानेबाज की पदोन्नति के बारे में कोच द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें पुणे डिवीजन से पूछताछ करनी होगी. उन्होंने कहा कि ‘साफ रूप से, कोई विसंगति नहीं है.’ उन्होंने कहा कि वे जांच करेंगे और जवाब देंगे.
Tags: Indian Railways, Paris olympicsFIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 10:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed