बिहार में जातीय नरसंहार का काला कांड बथानी टोला नरसंहार अब तक नहीं भूले लोग

Bathani Tola Massacre: 11 जुलाई 1996 को बिहार के भोजपुर जिले के बथानी टोला गांव में रणवीर सेना ने 21 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी थी। यह नरसंहार जातीय और सामाजिक संघर्ष का क्रूर चेहरा था जिसकी जड़ें नक्सल आंदोलन, भूमि विवाद और 1992 के बारा नरसंहार से जुड़ी थीं. इस घटना ने बिहार के सामाजिक ताने-बाने को झकझोर दिया और राजनीतिक हथियार बन गई. 2012 में पटना हाई कोर्ट द्वारा सभी आरोपियों की रिहाई ने पीड़ितों में गहरा अविश्वास पैदा किया. आज भी यह घटना सामाजिक समरसता को ताक पर रखकर होने वाली सियासत और न्यायिक सिस्टम की नाकामी पर सवाल उठाती है.

बिहार में जातीय नरसंहार का काला कांड बथानी टोला नरसंहार अब तक नहीं भूले लोग