तेरा अरेस्ट होना जरूरी था लाइक्स के चक्कर में लोगों की जान से कौन खेलता है

कभी-कभी लाइक्स-व्यूज के चक्कर में क्रिएटर आम लोगों के साथ गंदा मजाक भी करते हैं लेकिन ये लोग नहीं जानते की इस तरह की लोकप्रियता चंद पलों की होती है, जो शोहरत मिलती है, वो नकली होती है. गुलजार शेख को भी ऐसी ही शोहरत की भूख थी, जिसके लिए वो हजारों लोगों की जान लीलने को तैयार था.

तेरा अरेस्ट होना जरूरी था लाइक्स के चक्कर में लोगों की जान से कौन खेलता है
लखनऊः आजकल सोशल मीडिया का दौर है, जिसमें हर कोई फेमस होना चाहता है. हर कोई रातों-रात स्टार बनना चाहता है ताकि लोग उसे फॉलो करें, उसके पोस्ट पर लाखों-करोड़ों लाइक्स हों और इसके लिए लोग कुछ भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर बनने का भूत इस कदर सवार हो गया है कि लोग ना अपनी जान की चिंता कर रहे हैं और ना ही दूसरे की. भला कौन होगा ऐसा जो कुछ लाइक्स पाने के लिए हजारों लोगों की जिंदगी खतरे में डाल दे. लोग हाईवे पर नाच रहे हैं, ऊंची चोटियों पर पर पहुंचकर स्टंट कर रहे हैं. कभी-कभी लाइक्स-व्यूज के चक्कर में क्रिएटर आम लोगों के साथ गंदा मजाक भी करते हैं लेकिन ये लोग नहीं जानते की इस तरह की लोकप्रियता चंद पलों की होती है, जो शोहरत मिलती है, वो नकली होती है. गुलजार शेख को भी ऐसी ही शोहरत की भूख थी, जिसके लिए वो हजारों लोगों की जान लीलने को तैयार था. गुलजार शेख के खिलाफ कड़ा एक्शन होना चाहिए ताकि समाज में यह नजीर के तौर पर पेश हो की लाइक्स-व्यूज के भूखे लोगों के साथ किस तरह का सलूक होता है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश का है, जहां एक युवक रेलवे   लाइन   पर   सिलेंडर , साईकिल और मुर्गी सहित कई चीजें रखता था और फिर जब ट्रेन उसपर से गुजरती थी तो वह वीडियो बनाता था. गुलजार शेख को पुलिस कमिश्नरनेट प्रयागराज की गंगानगर जोन की नवाबगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके बाद रेलवे पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. आरपीएफ ऊंचाहार (लखनऊ मंडल) ने बताया कि 1 अगस्त को ट्विटर पर शिकायत मिली, जिसमें गुलजार नाम के व्यक्ति द्वारा रेलवे लाइन पर सिलेंडर, साइकिल आदि रखकर ट्रेन आने पर वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड करता है, जिसके खिलाफ धारा 147, 145, 153 रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरपीएफ ने बताया कि वीडियो में दिखाए गए स्टंट से यात्रियों की जान को खतरा हो सकता था. आरपीएफ ने बताया कि मामला गंभीर होने के चलते आरपीएफ स्टाफ द्वारा तत्परता से कार्य किया. सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद गुलजार पुत्र सैयद अहमद के निवास ग्राम खंदौली उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है. आरपीएफ ने यह भी बताया है कि पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ जारी है और उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.  Tags: UP newsFIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 10:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed