आप की जगह मेरी बहन भी होती तोकैब ड्राइवर ने किया ऐसा काम कि महिला हुई भावुक

बेंगलुरु में एक उबर ड्राइवर ने अपनी छोटी सी दयालुता से महिला यात्री को भावुक कर दिया. मुंबई की क्रिएटर योगिता राठौर ने इंस्टाग्राम पर बताया कि वह काफी थकी हुई और भूखी थीं, और रात को 2 बजे की फ्लाइट पकड़ने वाली थीं. जब वह अपने दोस्त से कह रही थीं, मैं भूखी हूं, मुझे नहीं पता कब खाना मिलेगा ड्राइवर ने उनकी बात सुनी और थोड़ी देर बाद दो सैंडविच लेकर लौटे. योगिता ने कहा. यह एक बहुत ही प्यारा पल था,जिसे मैं कभी नहीं भूल सकती.

आप की जगह मेरी बहन भी होती तोकैब ड्राइवर ने किया ऐसा काम कि महिला हुई भावुक