कौन हैं रामनाथ डंग ऐसे कारोबारी जिनके पास मिला 60 करोड़ कैश दंग हैं अफसर

जयपुर हाउस के रहने वाले रामनाथ डंग ने आटे की चक्की से शुरुआत की थी. वह पहले आटे की चक्की चलाते थे. उसके बाद फिर आगरा में जूते की मंडी के नाम से मशहूर हींग की मंडी में शूज मेटेरियल की दुकान खोली. फिर हींग की मंडी में ही रामनाथ ने पर्चियां भुनाने का काम शुरू कर दिया. इसके बाद उन्‍होंने बेहिसाब कमाई की.

कौन हैं रामनाथ डंग ऐसे कारोबारी जिनके पास मिला 60 करोड़ कैश दंग हैं अफसर
आगरा. इनकम टैक्स की टीम को आगरा निवासी रामनाथ डंग के ठिकानों से करोड़ों रुपए कैश बरामद हुए हैं. हरमिलाप शूज कंपनी, बीके शूज कंपनी और मंशु फुटवियर के यहां पर इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा था. इस दौरान ने टीम ने रामनाथ डंग के यहां से लगभग 60 करोड़ रुपए बरामद किए, साथ ही साथ करोड़ों की पर्चियां भी बरामद की है. जयपुर हाउस के रहने वाले रामनाथ डंग ने कभी आटे की चक्की से कारोबार की शुरुआत की थी. उसके बाद फिर आगरा में जूते की मंडी के नाम से मशहूर हींग की मंडी में शूज मेटेरियल की दुकान खोली. फिर हींग की मंडी में ही रामनाथ ने पर्चियां भुनाने का काम शुरू कर दिया. देखते ही देखते रामनाथ पर्चियों की दुनिया का किंग बन गया. क्या होती है जूते के काम में पर्चियां जूते से संबंधित कारोबार करने वाले ज्यादातर पर्चियों पर काम करते है. यह पर्चियां ब्लैक मनी के रूप में काम के आती है. इन छोटी पर्चियों को लाखों की ब्लैक मनी कहना गलत नहीं होगा. अगर किसी छोटे कारखानेदार या फिर जूते की फैक्ट्री वाले ने किसी बड़े जूते के ट्रेडिंग वाले को माल दिया तो वह उसको पैसे के बदले पर्चियां देता था. पर्ची पर तारीख, पेमेंट देने की तारीख, फर्म का नाम, मालिक के सिग्नेचर और फार्म की मुहर लगी रहती थी. पेमेंट देने का समय कम से कम तीन महीने का होता था. पर्चियां पर देना होता है नकद भुगतान, मिलता है 1 या 2 प्रतिशत का कमीशन अगर किसी कारखानेडार या फिर फैक्ट्री स्वामी को पैसे की जरूरत होती तो वह तीन महीने के अंदर कभी भी रामनाथ के पास जाकर पर्चियां भुना सकता था. पर्ची पर जो पेमेंट होता था, उसका एक या दो प्रतिशत काट कर रामनाथ उसको पेमेंट देता था, फिर पर्ची का समय पूरा होने पर रामनाथ का व्यक्ति उस फर्म के मालिक के पास पर्ची लेकर जाता था, जिसके बदले में उसको पूरे पैसे मिल जाते थे. दर्जनों लोग करते हैं ऐसा काम, जेब में कैश लेकर खड़े रहते हैं मंडी में यह काम हींग की मण्डी में सिर्फ रामनाथ ही नहीं बल्कि कई लोग करते है. हींग की मंडी रोड पर दर्जनों लोग अपनी जेब में पैसे लेकर खड़े रहते है, और वह पर्चियां भुनाने का काम करते थे. यही वजह है कि रामनाथ के घर से इनकम टैक्स की टीम को 60 करोड़ कैश के अलावा करोड़ों की पर्चियां भी मिली है. अब यह पर्चियां किस फर्म की हैं, और कब-कब की यह पर्चियां थीं, इस पर भी इनकम टैक्स की टीम काम कर रही है, और पर्ची देने वालों पर भी इनकम टैक्स का चाबुक चल सकता है. यहीं हाल बीके और मंशु फुटवियर पर सूत्रों के द्वारा बताया गया है कि इनकम टैक्स की टीम को हरमिलाप शूज कंपनी के मालिक रामनाथ के अलावा बीके शूज और मंशु फुटवियर पर भी कैश बरामद हुआ है, और पर्चियां भी मिली है. जब इनके मालिकों से इस बारे के पूछताछ की गई तो कोई जवाब नहीं बना. हालांकि टीम अभी इनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. करोड़ों की टैक्स चोरी के साथ ही कैश भी मिल रहा है. लेकिन इनकम टैक्स की टीम ने जब एक छोटी सी कोठी के अंदर करोड़ों रुपए का कैश देखा तो वह भी सकते में आ गई. जमीन और सोने में किया करोड़ों इन्वेस्ट हरमिलाप शूज कम्पनी के मालिक रामनाथ डंग, बीके शूज शूज कम्पनी के मालिक अशोक और मंशु फुटवियर के मालिक हरदीप मिड्ढा के यहां से आईटी टीम को जमीन और सोने में करोड़ों को इन्वेस्ट मिला है. तीनो ने ही करोड़ों की जमीन और सोने चांदी हीरे में इन्वेस्ट किया था. इसके कागजात भी टीम को हाथ लगे है. 14 ठिकानों पर  छापेमारी, बैंक की वैन से भेजी रकम शनिवार की सुबह 12 बजे से शुरू हुई यह छापेमारी आगरा में इनके 14 ठिकानों पर चल रही थी. हींग की मंडी, जयपुर हाउस, सुभाष पार्क, धकरान, सिकंदरा, फतेहाबाद रोड के अलावा अन्य जगह चल रही थी. सभी जगह इनकम टैक्स की टीम इस कार्रवाई को अंजाम दे रही थी. हालांकि चार जगह से टीम वापस चली गई, लेकिन 10 जगह अभी भी छापेमारी जारी है. रामनाथ के घर से आईटी टीम को जो कैश मिला, उसको गिनने के बाद टीम ने बैंक की वैनो में भरकर सुरक्षित स्थान पर भेज दिया. सोने चांदी के जेवर आदि मिले, पुलिस देगी पूरी जानकारी इसके अलावा टीम को सोने चांदी हीरे के जेवरात भी मिले है, जिसको अपने कब्जे में ले लिया है. हालांकि इन सभी के बीच अभी तक इनकम टैक्स के अधिकारियों का कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है. इस बारे में जब आईटी अधिकारियो से News 18 की टीम ने बात की तो उनका कहना था कि अभी छापेमारी जारी है. छापेमारी समाप्त होने के बाद ही पूरी जानकारी दी जायेगी. स्थानीय लोगों ने कार्यवाई को बताया सही रामनाथ के घर के आसपास रहने वाले लोगो का भी कहना है कि उन्होंने कभी सोचा भी नही था कि उनके पड़ोस के घर इतना कैश रखा होगा. मोदी सरकार के ब्लैक मनी के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है. यह सही कार्यवाई हो रही है. एक साथ घर में करोड़ों रुपए कैश रखा होना, कही न कही यह दर्शाता है कि यह गलत काम करते थे. इनके शूज मेटेरियल के काम कर बारे में हमें जानकारी थी, लेकिन पर्चियों को भुनाने का काम भी करते यह आजतक नहीं बताया. इलेक्शन की वजह से जमा हुआ था इतना पैसा सूत्रों के द्वारा बताया गया है कि जूता व्यापारी एक एक दिन में करोड़ों का लेनदेन करते है. लेकिन सात तारीख को आज चुनाव थे, तो डर की वजह से कहीं पर भी पैसे का आवागमन नहीं हुआ था. यही वजह थी कि घर के अंदर इतनी बड़ी रकम रखी हुई थी. चुनाव खत्म हुए ही थे, अब इस पैसे को बांटने का काम शुरू होना था, लेकिन तभी इनकम टैक्स की रेड पड़ गई. Tags: Agra news today, Hindi news, Hindi samachar, Income tax raid, Income Tax Raids, Latest hindi news, UP news, Up news in hindi, Up news todayFIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 16:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed