क्या केंद्रीय विद्यालय में सरकारी नौकरी वालों के बच्चे ही एडमिशन ले सकते हैं

KVS Admission Guidelines: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया काफी कठिन है. केवीएस एडमिशन फॉर्म भरने से लेकर इसका टेस्ट पास करने तक की सभी डिटेल्स केंद्रीय विद्यालय संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर चेक कर सकते हैं. जानिए केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन को लेकर पूछे जाने वाले आम सवाल और उनके जवाब.

क्या केंद्रीय विद्यालय में सरकारी नौकरी वालों के बच्चे ही एडमिशन ले सकते हैं
नई दिल्ली (KVS Admission Guidelines). केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. लेकिन कई अभिभावक अभी से ही अगले सत्र की तैयारी में जुटे होंगे. केंद्रीय विद्यालय देश के टॉप सरकारी स्कूलों की लिस्ट में शामिल है. केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन मिल पाना आसान नहीं है. केवीएस ने एडमिशस से संबंधित सभी गाइडलाइंस अपनी ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर शेयर की हैं. आप वहीं केवीएस एडमिशन फीस, टेस्ट पैटर्न जैसी डिटेल्स चेक कर सकते हैं. मौजूदा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कुल 1253 केंद्रीय विद्यालय हैं (Kendriya Vidyalaya). केवीएस की ब्रांच विदेशों में भी है. केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन से जुड़े सभी जरूरी सवाल-जवाब व नए अपडेट्स KVS की ऑफिशियल वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर भी चेक कर सकते हैं. जानिए केवीएस में एडमिशन के लिए फीस कितनी लगती है (Kendriya Vidyalaya Fees), किसे दाखिला मिल सकता है जैसे सवालों के जवाब. सवाल 1- क्या सिर्फ सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) वालों के बच्चे ही केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन ले सकते हैं? जवाब- नहीं. केंद्रीय विद्यालय में सरकारी नौकरी के अलावा प्राइवेट जॉब करने वालों के बच्चे भी एडमिशन ले सकते हैं. इसे लेकर काफी लोग कंफ्यूज्ड रहते हैं. यहां एडमिशन कोई भी ले सकता है, बस कुछ वर्गों के लिए रिजर्वेशन की छूट है. सवाल 2- केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन की गाइडलाइंस कहां चेक कर सकते हैं (KVS Admission Guidelines)? जवाब- केंद्रीय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर केवीएस एडमिशन गाइडलाइंस चेक कर सकते हैं. इसके अलावा हर केवीएस की अपनी वेबसाइट पर दर्ज जानकारी भी देख सकते हैं. यह भी पढे़ं- क्या UPSC किसी कैंडिडेट को बैन कर सकता है? इसके लिए क्या नियम है? सवाल 3- क्या केंद्रीय विद्यालय में हर क्लास में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के जरिए ही एडमिशन मिलता है? जवाब- नहीं. केंद्रीय विद्यालय क्लास 1 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (KV Admission for Class 1) करवाना अनिवार्य है. उसके अलावा अन्य क्लासेस में एडमिशन के लिए अभिभावक स्कूल से फॉर्म कलेक्ट कर सकते हैं (KVS Class 1 Admission). सवाल 4- केवीएस में एडमिशन के लिए कितनी फीस जमा करनी पड़ती है (KVS Admission Fees)? जवाब- केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए कोई एप्लिकेशन फीस (KV Registration Fee) नहीं देनी पड़ती है. ज्यादातर अभिभावक केवीएस की फीस की वजह से भी अपने बच्चों का दाखिला यहां करवाने के लिए इच्छुक रहते हैं. यह भी पढे़ं- अगस्त में होंगी छुट्टियां ही छुट्टियां, बच्चों की रहेगी मौज, देख लें कैलेंडर सवाल 5- केंद्रीय विद्यालय एडमिशन फॉर्म में एक बार में कितनी ब्रांच सेलेक्ट कर सकते हैं? जवाब- केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए आवेदन करते समय फॉर्म भरना जरूरी है. बता दें कि एक आवेदन पत्र के जरिए आप ज्यादा से ज्यादा 3 केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. Tags: Admission Guidelines, Education news, School AdmissionFIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 10:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed