Rajasthan: सोते हुए पति-पत्नी को धारदार हथियारों से काट डाला सुबह पलंग पर मिले रक्तरंजित शव

Couple brutally murdered in Rajasthan: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में दिल को दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां के चौरासी थाना इलाके के रामसोर गांव में एक दंपति की क्रूरतापूर्वक धारदार हथियारों (Sharp weapons) से काटकर हत्या कर दी गई. हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पढ़ें कब और कैसे ये वारदात.

Rajasthan: सोते हुए पति-पत्नी को धारदार हथियारों से काट डाला सुबह पलंग पर मिले रक्तरंजित शव
हाइलाइट्सडूंगरपुर के चौरासी थाना इलाके के रामसोर गांव में हुई वारदातपुलिस अधीक्षक समेत तमाम आला अधिकारी पहुंचे घटनास्थल पर डूंगरपुर. राजस्थान के आदिवासी बहुल डूंगरपुर जिले में दर्दनाक दोहरे हत्याकांड (Double murder) का मामला सामने आया है. यहां के चौरासी थाना इलाके में अज्ञात बदमाशों ने घर में सो रहे पति-पत्नी (Husband-wife) को धारदार हथियार से काट डाला. इससे दंपति की मौके पर ही मौत हो गई. गुरुवार को सुबह पति-पत्नी के शव घर के अंदर पलंग पर लहुलुहान हालत में पड़े मिले. वारदात की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और वहां ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई. सूचना पर पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा भी वहां पहुंची और मौका मुआयना किया. हत्या के कारणों का फिलहाल सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. सीमलवाड़ा पुलिस उपाधीक्षक रामेश्वरलाल ने बताया की वारदात चौरासी थाना इलाके के रामसोर गांव में हुई है. रामसोर निवासी 50 वर्षीय रामा भगोरा की पहली पत्नी की मौत हो गई थी. उससे रामा के पांच लड़कियां हुई थी. पांचों लड़कियों की शादी हो चुकी है. करीब चार साल पहले रामा भगोरा ने आशा से नाता विवाह किया था. रामा और आशा भगोरा अकेले ही अपने घर पर रहते थे. मृतक का भाई सुबह घर पहुंचा तो वारदात का पता चला पुलिस उपाधीक्षक रामेश्वर लाल ने बताया की गुरुवार को सुबह रामा भगोरा का भाई थावरा किसी काम से उनके घर आया था. उसने आकर भाई को आवाज लगाई लेकिन घर के अंदर से कोई जवाब नहीं आया. इस पर थावरा घर के अंदर गया. अंदर के हालात देखकर थावरा को होश उड़ गये. घर के अंदर पलंग पर रामा और उसकी पत्नी आशा के शव लहुलुहान हालत में पड़े हुए थे. हत्यारों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया इस पर थावरा ने मामले की जानकारी परिवार के अन्य लोगों को दी. घटना की जानकारी मिलने पर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. मामले की सूचना मिलने चौरासी थाना पुलिस मौके पहुंची. चौरासी पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और उच्चाधिकारियों को सूचित किया. इसके बाद आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. एसपी राशि डोगरा के निर्देश पर बांसवाड़ा से एसएफएल की टीम और उदयपुर से डॉग स्क्वायड बुलाकर वहां से साक्ष्य जुटाने गये हैं. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच करने में जुटी है. हत्यारों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Crime News, Dungarpur news, Murder case, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : September 15, 2022, 13:54 IST