7वें चरण की वोटिंग के बीच EXIT POLL का इंतजार जानिये बिहार में 2019 का इतिहास
7वें चरण की वोटिंग के बीच EXIT POLL का इंतजार जानिये बिहार में 2019 का इतिहास
Bihar Lok Sabha Chunav Exit Polls Results : लोकसभा चुनाव 2024 का फाइनल नतीजे तो 4 जून को आएंगे बावजूद इसके लोगों की उत्सुकता एग्जिट पोल के रिजल्ट जानने को लेकर भी रहती है. ऐसे में हम यह आपको बताते हैं कि बीते 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार को लेकर कौन-कौन सी एजेंसियों और टेलीविजन चैनलों ने जीत हार का कितना करीब अनुमान लगाया था.
पटना. लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में बिहार की 8 सीटों पर मतदान के बीच सबकी निगाहें अब आज विभिन्न टेलीविजन चैनलों पर आने वाले एग्जिट पोल पर टिक गई हैं. एग्जिट पोल में आज बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों के लिए सैम्पल सर्वे के आधार पर जीत हार का एक अनुमान लगाया जाएगा. दरअसल, एग्जिट पोल वह होता है जब मतदाता वोटिंग के बाद निकाल कर अपनी राय रखता है और उसके आधार पर विभिन्न एजेंसियां परिणामों का अनुमान साइंटिफिक डेटा सर्वेक्षण के आधार पर निकालती हैं. इसमें मोटे तौर पर पता लग जाता है कि किस पार्टी या गठबंधन को बढ़त है अथवा कौन सी पार्टी या गठबंधन पीछे है.
जाहिर है सबकी निगाहें आज के एग्जिट पोल पर टिकी हुई हैं. एग्जिट पोल के अनुमान हमें यह बताते हैं कि मतदाता ने किस पार्टी या गठबंधन की ओर अपना रुझान दिखाया है. हालांकि, फाइनल तौर पर नतीजा तो 4 जून को आएंगे बावजूद इसके लोगों की उत्सुकता एग्जिट पोल के रिजल्ट जानने को लेकर भी रहती है. ऐसे में हम यह आपको बताते हैं कि बीते 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार को लेकर कौन-कौन सी एजेंसियों और टेलीविजन चैनलों ने जीत हार का कितना करीब अनुमान लगाया था.
बता दें कि एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव एवं तेजस्वी यादव के साथ कई केंद्रीय मंत्रियों व पूर्व केंद्रीय मंत्रियों तथा राज्यसभा सांसदों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. बिहार की 40 लोकसभा सीटों के विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोल भी हम सामने लाने जा रहे हैं. ऐसे में यह जानना बेहद रोचक है कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों को लेकर 2019 में सर्वाधिक 10 सीटें किस एग्जिट पोल में महागठबंधन को मिली थीं और सबसे कम, यानी परिणाम के आसपास किसने अनुमान लगाया था.
यहां यह बताना आवश्यक है कि लोकसभा चुनाव 2019 में बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 39 पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने जीत दर्ज की थी. उस हिसाब से देखा जाए तो 2019 के एग्जिट पोल में सबसे सटीक इंडिया टुडे-एक्सिस रहा था, जिसने भाजपा नीत एनडीए गठबंधन को को 38 से 40 सीटें और महागठबंधन के खाते में शून्य से दो सीटें रखी थीं.
वहीं, महागठबंधन को सर्वाधिक 10 सीटें टाइम्स नाउ-वीएमआर के एग्जिट पोल में दिया गया था. इसके सर्वे में एनडीए को 30 सीटें दी गई थीं. वहीं, बाकी एग्जिट पोल में सीएनएन आईबीएन-आईपीएसओएस, एबीपी-एसी निल्सन, रिपब्लिक टीवी- सी वोटर, न्यूज24- चाणक्य, इंडिया टीवी- सीएनएक्स ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन के लिए 32 से 34 सीटें रखी थीं, जबकि महागठबंधन के खाते में छह से आठ सीटें दी थीं. 2019 के प्रमुख एग्जिट पोल में क्या आंकड़ा दिखाया गया था, आइए एक नजर डालते हैं-
टाइम्स नाउ-वीएमआर एग्जिट पोल – NDA को 30 सीटें और महागठबंधन को 10 सीटें दी थी.
आजतक-एक्सिस का एग्जिट पोल- एनडीए को 38 सीटें और महागठबंधन के खाते में 2 सीटें.
न्यूज 24-चाणक्य एग्जिट पोल- एनडीए को 32 और महागठबंधन की 8 सीटों पर जीत दिखाई.
इंडिया टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल- एनडीए को 32 सीटें, महागठबंधन को 8 सीटें दिखाई थी.
न्यूज 18-इप्सॉस एग्जिट पोल- एनडीए को 34 से 36 सीटें और महागठबंधन 4 से 6 सीटें दी थी.
बता दें कि वर्ष 2019 में एनडीए ने बिहार की 40 सीटों में 39 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद जावेद किशनगंज सीट जीतने में सफल रहे थे. इससे पहले लोकसभा चुनाव 2014 में एनडीए को 31 सीटें मिली थीं. तब जदयू एनडीए में शामिल नहीं था. वहीं, कांग्रेस के खाते में और राजद के खाते में चार सीटें आईं थीं. बहरहाल, आगामी 4 जून को यह तय होगा कि केंद्र में कमल खिला या कांग्रेस का हाथ मजबूत हुआ.
Tags: Bihar News, Exit poll, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Patna News TodayFIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 13:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed