हिम्मत है तो सामने से सीने पर वार कीजिए नीतीश कुमार के बयान से आहत हुए चिराग पासवान
हिम्मत है तो सामने से सीने पर वार कीजिए नीतीश कुमार के बयान से आहत हुए चिराग पासवान
Gopalganj Vidhan Sabha by-election: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिवंगत रामविलास पासवान की दूसरी शादी का जिक्र करते हुए चिराग पासवान को बच्चा कह दिया था. उनके इस बयान से आहत लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने सीएम नीतीश को सीधा वार करने की चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा नीतीश कुमार की नीतियों का विरोध किया है और कभी भी व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की है.
हाइलाइट्सचिराग पासवान ने गोपालगंज के जादोपुर बाजार में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. चिराग पासवान सीएम नीतीश कुमार द्वारा व्यक्तिगत टिप्पणी किए जाने से नाराज दिखे. दिवंगत रामविलास पासवान की दूसरी शादी के जिक्र पर चिराग पासवान ने नाराजगी जताई.
गोपालगंज. ‘मुख्यमंत्री जी हिम्मत है तो आप सामने से सीने पर वार कीजिए, पीठ पीछे आपको वार करना शोभा नहीं देता’ यह बात लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता और सांसद चिराग पासवान ने कही. चिराग पासवान मंगलवार को गोपालगंज के जादोपुर में एनडीए द्वारा आयोजित चुनावी सभा में बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी के पक्ष में प्रचार कर रहे थे.
चिराग पासवान ने गोपालगंज चुनावी सभा में सीएम नीतीश कुमार पर जमकर भड़ास निकाली. चिराग ने कहा, ”नीतीश कुमार जी आपको जितनी बार मेरे ऊपर वार करना है, मैं सीना तान कर आप सामने खड़ा हूं. आप मेरे सीने पर वार कीजिए.” चिराग ने आगे कहा, ”मैंने कभी भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ व्यक्तिगत वार नहीं किया. जब भी मिले उनके पांव छूकर प्रणाम किया. लेकिन, उन्होंने मेरे पिता के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया.आप मुझे क्या-क्या बोलते हैं पीठ पीछे अब यह किसी से छिपा नहीं है.”
लोजपा नेता ने कहा, ”मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को व्यक्तिगत मैंने और मेरे परिवार ने कभी कुछ नहीं बोला. नीतीश कुमार अगर आपके अंदर हिम्मत है तो आप चिराग पासवान से खुले मंच पर बहस कीजिए. चिराग पासवान आप की नीतियों का विरोध करता है. सात निश्चय से बिहार का कुछ भी भला नहीं होने जा रहा है.” गोपालगंज के जादोपुर बाजार में चुनावी जनसभा में चिराग पासवान और बीजेपी कैंडिडेट कुसुम देवी का स्वागत करते भाजपा कार्यकर्ता.
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा रामविलास पासवान की ‘दूसरी शादी’ का जिक्र करने पर दिवंगत नेता के बेटे और राजनीतिक उत्तराधिकारी चिराग पासवान ने नाराजगी जताई. मालूम हो कि मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों चिराग पासवान के बारे में कहा था कि वह अभी ‘बच्चा’ है. उनके दिवंगत पिता के बारे में टिप्पणी की थी कि उन्होंने दिल्ली जाकर दूसरी शादी की थी. जमुई के युवा सांसद ने कहा कि मेरे पिता की मृत्यु के बाद उनके बारे में व्यक्तिगत टिप्पणी करना गलत है.
अपने 30 मिनट के भाषण में चिराग पासवान सीएम नीतीश के खिलाफ भड़ास निकालते रहे. बता दें कि मंगलवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था. चिराग पासवान के साथ बिहार की पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी, महाराजगंज के जर्नादन सिंह सिग्रीवाल भी मौजूद रहे. इस दौरान सभी नेताओं ने महागठबंधन पर जमकर प्रहार किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly by election, Bihar News, Gopalganj newsFIRST PUBLISHED : November 02, 2022, 09:06 IST