2019 और 2014 में कितनी सटीक हुई थी चाणक्य की भविष्यवाणी देखें Exit Polls
2019 और 2014 में कितनी सटीक हुई थी चाणक्य की भविष्यवाणी देखें Exit Polls
एग्जिक्ट पोल करने वाली कंपनियां और संस्थान अपना वोट डाले चुके मतदाता से उनके पसंदीदा प्रत्याशियों या पार्टियों के बारे में जानकारी जुटाती हैं और उसी जानकारी के आधार पर यह अनुमान लगाया जाता है कि इस बार चुनाव में जनता का रुझान किस दल या किस नेता के प्रति है.
लोकसभा चुनाव के 7वें और अंतिम चरण के लिए मतदान हो रहा है. अंतिम चरण में आज देश के 7 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. लोकसभा चुनावों के साथ सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में भी विधानसभा चुनाव हुए हैं. चुनावी नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनाव के नतीजे 2 जून, रविवार को घोषित किए जाएंगे. मतगणना के साथ ही गुरुवार को साफ हो जाएगा कि केंद्र की गद्दी पर कौन बैठेगा, किस दल की सरकार बनेगी. आज के मतदान के बाद शाम को एग्जिट पोल के नतीजे भी आएंगे.
आज शाम चुनाव आयोग जैसे ही आज हुए मतदान का प्रतिशत जारी करेगा, तमाम टीवी न्यूज चैनल्स पर एग्जिट पोल के नतीजे आने लगेंगे. वोटिंग के बाद अब सबकी नजर एग्जिट पोल पर टिकी है. 4 जून को चुनावी नतीजे से पहले एग्जिट पोल के जरिए चुनाव में किस दल को कितनी सीट मिल रही हैं, कौन हार रहा है, कौन जीत रहा है, इसका अनुमान मिलता है. हालांकि, एग्जिट पोल के आंकड़े सही हों, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. कई बार एग्जित पोल गलत साबित होते हैं तो कई बार सही भी हो जाते हैं. इसलिए ये अनुमान भार है.
दरअसल, एग्जिक्ट पोल करने वाली कंपनियां और संस्थान अपना वोट डाले चुके मतदाता से उनके पसंदीदा प्रत्याशियों या पार्टियों के बारे में जानकारी जुटाती हैं और उसी जानकारी के आधार पर यह अनुमान लगाया जाता है कि इस बार चुनाव में जनता का रुझान किस दल या किस नेता के प्रति है. इसी को आधार मानकर कयास लगाए जाते हैं कि चुनाव में कौन-सा दल जीत रहा है और किस दल को कितनी सीट मिल सकती हैं. इसी को एग्जिट पोल्स कहा जाता है.
चुनाव खत्म होने के 30 मिनट बाद आते हैं एग्जिट पोल
एग्जिट पोल को लेकर बकायदा कानून बना हुआ है. जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126A के अनुसार, चुनाव के दौरान कोई व्यक्ति या संस्था किसी तरह का एग्जिट पोल नहीं करा सकता है और ना ही एग्जिट पोल को प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या किसी अन्य माध्यम से प्रकाशित या उजागर करवा सकता है. अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ चुनाव आयोग कार्रवाई करता है. ऐसे व्यक्ति को दो साल तक की जेल हो सकती है. मतदान खत्म होने के 30 मिनट के बाद ही एग्जिट पोल आ सकते हैं.
कौन करता है एग्जिट पोल
एग्जिट पोल कई अलग-अलग संस्थान और न्यूज टीवी चैनल्स आपस में मिलकर करते हैं. इनमें इंडिया टुडे- एक्सिस माई इंडिया (India Today-Axis My India), न्यूज 24 टुडेज चाणक्य (News24-Today’s Chanakya), न्यूज 18- आईपीएसओएस सीएनएन-आईबीएन (jharkhabar.com- IPSOS CNN-IBN IPSOS), टाइम्स नाउ वीएमआर (Times Now-VMR), इंडिया टीवी- सीएनएक्स (India TV-CNX), सीवोटर (CVoter), एबीपी-सीएसडीएस (ABP-CSDS) और इंडिया न्यूज पोलस्टार्ट (India News-Polstart) शामिल हैं.
चाणक्य एग्जिट पोल (Chanakya Exit Poll)
मतदान खत्म होते ही वैसे तो तमाम संस्थाओं और मीडिया चैनल्स के एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे, लेकिन हम यहां आपको चाणक्य के एग्जिट पोल के बारे में बताएंगे.
2019 लोकसभा चुनाव और चाणक्य एग्जिट पोल
2019 के लोकसभा चुनाव में न्यूज 24 टुडेज-चाणक्य (News24-Today’s Chanakya) ने बीजेपी के नेतृ्त्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन- एनडीए की 350 सीट आने का अनुमान व्यक्त किया था. Chanakya Exit Poll का यह अनुमान लगभग सटीक रहा. क्योंकि, बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने मिलकर 353 सीटों पर जीत हासिल की थी. चाणक्य एग्जिट पोल ने कांग्रेस के संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन-UPA के लिए 95 सीटों पर जीत का अनुमान लगाया था और कांग्रेस नीत यूपीए गठबंधन के खाते में 92 सीट आई थीं. अन्य के 97 सीटें जीतने का दावा किया था और चाणक्य का यह अनुमान एकदम सटीक रहा, क्योंकि अन्य दलों के खाते में 97 सीटें गई थीं.
2014 का चुनाव और टूडेज चाणक्य का एग्जिट पोल
2014 के लोकसभा चुनाव में टुडेज चाणक्य ने बीजेपी नीत एनडीए का 340 सीटों पर जीत हासिल करने की बात कही थी. मतगणना के दिन में एनडीए के खाते में 336 सीटें आई थीं. अकेले बीजेपी ने 282 सीटें जीती थीं. कांग्रेस के लिए चाणक्य ने 97 सीटें जीतने की बात कही थी, लेकिन कांग्रेस लगभग आधी 44 सीटों पर ही सिमट कर रह गई. इसलिए कांग्रेस के बारे अनुमान सही साबित नहीं हुआ.
Tags: Exit poll, Loksabha Election 2024, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 13:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed