डरा रही है गंगा गंडक और कोसी नदी! जलस्तर और बढ़ने पर 2 दिन में डूब जाएंगे कई इलाके
डरा रही है गंगा गंडक और कोसी नदी! जलस्तर और बढ़ने पर 2 दिन में डूब जाएंगे कई इलाके
Bihar News: भारी बारिश से गंगा, गंडक और सोन नदी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गई है जिसके कारण कई इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. अगर दो दिनों तक जलस्तर में बढ़ोतरी जारी रही तो हालात काफी खराब हो सकते हैं. इसको देखते हुए राज्य जल संसाधन विभाग अलर्ट मोड में आ गया है. चौबीसों घंटे हालात पर निगरानी रखी जा रही है. साथ ही अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिए गए हैं
पटना. बिहार के कुछ जिले सूखे की चपेट में है तो वहीं, कई जिलों पर बाढ़ का खतरा (Flood Threat) मंडराने लगा है. भारी बारिश से गंगा (Ganga River), गंडक और सोन नदी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गई है जिसके कारण कई इलाकों में बाढ़ का खतरा (Bihar Flood) बढ़ गया है. अगर दो दिनों तक जलस्तर में बढ़ोतरी जारी रही तो हालात काफी खराब हो सकते हैं. इसको देखते हुए राज्य जल संसाधन विभाग अलर्ट मोड में आ गया है. चौबीसों घंटे हालात पर निगरानी रखी जा रही है. साथ ही अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिए गए हैं.
मंगलवार को जल संसाधन विभाग ने उच्चस्तरीय बैठक कर नदियों के बढ़ते जलस्तर की पूरी जानकारी ली. जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय झा ने गंगा और कोसी नदी के बढ़े जलस्तर के मद्देनजर बाढ़ से सुरक्षा के लिए मुख्यालय के सभी अधिकारियों और फील्ड में तैनात टीमों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. इसके अलावा तटबंधों की सुरक्षा के लिए विभाग की टीमों के द्वारा रात में की जा रही गश्ती की जीपीएस लोकेशन के साथ रियल टाइम तस्वीर मुख्यालय भेजना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये गये हैं. ताकि मुख्यालय से उसकी निगरानी की जा सके और वरीय अधिकारियों के द्वारा आवश्यकतानुसार जरूरी निर्देश दिये जा सकें.
नेपाल और उत्तर प्रदेश के जलमग्न क्षेत्रों और बिहार के कुछ जिलों में भारी बारिश के कारण गंगा और कोसी नदी का जलस्तर कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. इसके मद्देनजर जल संसाधन विभाग के अधिकारी और अभियंता अलर्ट हैं. मुख्यालय से वरीय अधिकारियों के द्वारा इस पर निरंतर अपडेट लिया जा रहा है.
मंगलवार को जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय झा ने उच्चस्तरीय बैठक कर नदियों के लगातार बढ़ते जलस्तर की पूरी जानकारी ली
एक नजर डालते हैं उन नदियों का जिनका जलस्तर बढ़ रहा है- बिहार में गंगा नदी का जलस्तर अधिकतर स्थानों पर बढ़ रहा है. गंगा का जलस्तर मंगलवार की सुबह बक्सर, दीघा, हाथीदह, गांधी घाट (पटना) और कहलगांव (भागलपुर) में खतरे के निशान से ऊपर दर्ज हुआ है.
कुछ ऐसा ही हाल कोसी नदी का भी है जिसका जलस्तर भी अधिकतर स्थानों पर बढ़ रहा है. कोसी का जलस्तर मंगलवार की सुबह बसुआ, बलतारा और कुरसेला में खतरे के निशान से ऊपर दर्ज किया गया है. यही हाल गंडक नदी का भी है जिसका जलस्तर भी अधिकतर स्थानों पर बढ़ रहा है. गंडक का जलस्तर मंगलवार को डुमरिया घाट, गोपालगंज में खतरे के निशान से ऊपर दर्ज हुआ है.
जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि अगले दो दिन बेहद महत्वपूर्ण हैं. अगर जलस्तर बढ़ता है तो हालात थोड़े खराब हो सकते हैं जिस पर लगातार निगरानी रखी जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar flood, Bihar News in hindi, Gandak river, Ganga river, Water LevelFIRST PUBLISHED : August 30, 2022, 22:06 IST