धराली में कहर बनकर फटा बादल पूरा गांव बह गया! सैलाब में रेंगता घिसटता हुआ बाहर निकला वो… VIDEO
धराली में कहर बनकर फटा बादल पूरा गांव बह गया! सैलाब में रेंगता घिसटता हुआ बाहर निकला वो… VIDEO
उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही मची है. हर्षिल के पास स्थित धराली इलाके में मंगलवार सुबह बादल फट गया. इस घटना में एक गांव बह गया. पुलिस, अग्निशमन विभाग, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और भारतीय सेना ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है. उत्तरकाशी में आए सैलाब से बचने की कोशिश में कई लोग भागते दिख रहे हैं. एक व्यक्ति सैलाब में फंसा था, मगर किसी तरह घिसटते हुए बच निकलने में कामयाब रहा. उसकी किस्मत पिछले दिनों अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया प्लेन क्रैश में बचे इकलौते शख्स जैसी है. तब फ्लाइट AI171 की सीट नंबर 11A पर सवार विश्वास कुमार रमेश ही हादसे में जिंदा बचे थे. देखें, धराली में बादल फटने के बाद आए सैलाब में जिंदा बचे शख्स का वीडियो