शाह से मिले बगैर दिल्ली से मुंबई क्यों लौट गए फडणवीस आखिर क्या है चर्चा
शाह से मिले बगैर दिल्ली से मुंबई क्यों लौट गए फडणवीस आखिर क्या है चर्चा
Maharashtra Chunav Result: महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर चल रही सरगर्मियों के बीच देवेंद्र फडणवीस दिल्ली से मुंबई लौट आए हैं. कहा जा रहा है कि वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले बगैर ही मुंबई लौट आए.
Maharashtra Chunav Result: महाराष्ट्र में मंगलवार को नई सरकार के गठन की उम्मीद है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. मंगलवार को ही राज्य विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इस बीच भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस का केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले बगैर दिल्ली से मुंबई लौटना चर्चा का विषय बना हुआ है. सोमवार शाम में देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार दिल्ली आए थे. चर्चा थी कि सीएम पद को लेकर फैसला दिल्ली में होगा. लेकिन, दिल्ली से ये तीनों नेता अचानक मुंबई लौट आए. मंगलवार सुबह करीब 11 बजे ये तीनों राजभवन पहुंचे और एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया.
बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. भाजपा देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाना चाहती है. विधानसभा चुनाव भी देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में लड़ा गया था. उन्होंने पार्टी को शानदार जीत दिलाई है. भाजपा-महायुति ने विधानसभा के लिए बनाई गई रणनीति का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया है. बीजेपी ने अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन किया है. उसने 132 सीटों पर जीती हासिल की है.
शाह से मिले बिना लौटे फडणवीस
महायुती के मुख्यमंत्री पद को लेकर अंतिम फैसला दिल्ली में होगा. इसको लेकर सबकी निगाहें दिल्ली की ओर थी. सोमवार को देवेंद्र फडणवीस केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले बिना ही मुंबई के लिए रवाना हो गए. सूत्रों ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद देवेंद्र फडणवीस मुंबई के लिए रवाना हो गए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ओम बिरला के पारिवारिक कार्यक्रम को जल्दी छोड़कर चले गए. सूत्रों ने यह भी बताया कि देवेंद्र फडणवीस और अमित शाह के बीच कोई मुलाकात नहीं हुई.
बीजेपी ने राज्य में 132 सीटों पर जीत हासिल की है. साथ ही छोटे दलों और निर्दलीय 5 विधायकों ने भी बीजेपी को समर्थन दिया है. इनमें राष्ट्रीय समाज पार्टी के रत्नाकर गुट्टे, जनसुराज्य पार्टी के विनय कोरे और अशोक माने, युवा स्वाभिमानी पार्टी के रवि राणा, निर्दलीय शिवाजी पाटिल शामिल हैं. इन निर्दलीयों के समर्थन से विधानसभा में बीजेपी की ताकत 137 हो गई है और इसी के चलते बीजेपी मुख्यमंत्री पद के लिए फडणवीस का नाम आगे कर रही है.
Tags: Devendra Fadnavis, Maharashtra ElectionsFIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 13:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed