Mango Festival: पटना में आज से लगा मैंगो मेला एक जगह मिलेंगी रसीली आम की ढेरों किस्म

Bihar News: राज्य के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को पटना में आम महोत्सव का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आम महोत्सव का उद्देश्य राज्य में आम की खेती, गुणवत्तायुक्त आम के उत्पादन को बढ़ावा देना, आम की नई किस्मों और तकनीकों से बागवानों को अवगत कराने के साथ-साथ आम के निर्यात तथा मूल्य संवर्धन के बारे में बागवानों एवं आमजनों को जानकारी देना है

Mango Festival: पटना में आज से लगा मैंगो मेला एक जगह मिलेंगी रसीली आम की ढेरों किस्म
पटना. बिहार की राजधानी पटना (Patna) में आज यानी शनिवार से तीन दिवसीय आम महोत्सव की शुरुआत हुई है. कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते पिछले दो वर्षों से मैंगो फेस्टिवल (Mango Festival) का आयोजन नहीं हो पाया था, लेकिन इस बार इसका आयोजन किया गया है. कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने आम महोत्सव का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आम महोत्सव का उद्देश्य राज्य में आम की खेती, गुणवत्तायुक्त आम के उत्पादन को बढ़ावा देना, आम की नई किस्मों और तकनीकों से बागवानों को अवगत कराने के साथ-साथ आम के निर्यात तथा मूल्य संवर्धन के बारे में बागवानों एवं आमजनों को जानकारी देना है. किसानों में उत्साह बढ़ाने के लिए उद्यान निदेशालय के द्वारा हर वर्ष इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन कराया जाता है. इस प्रदर्शनी में बिहार के अलग-अलग जिलों के किसान अपने-अपने आम के प्रभेद को लेकर पहुंचे थे. कृषि मंत्री ने कहा कि आम महोत्सव, 2022 में राज्य के विभिन्न जिलों के किसानों और उद्यमियों के द्वारा आम एवं इसके उत्पाद को प्रदर्शन किया गया है. मैंगो फेस्टिवल में पटना, भागलपुर, मुंगेर, सीतामढ़ी, वैशाली, समस्तीपुर, कटिहार, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, रोहतास, सारण, शेखपुरा, शिवहर, सीवान, सुपौल, दरभंगा, बेगूसराय, अरवल, अररिया, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पूर्णिया आदि जिलों से किसान पहुंचे हैं. इस प्रदर्शनी में बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा, समस्तीपुर, भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान बैंगलोर के द्वारा विभिन्न प्रजाति के आमों के प्रभेदों का प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदर्शनी में आम प्रेमियों को लंगड़ा, कृष्णभोग, दशहरी एवं अन्य, देर से पकने वाली किस्में जैसे- फजली, सुकुल, सीपिया, चौसा एवं अन्य, शंकर किस्में यथा- आम्रपाली, मल्लिका, सिंधु, पूसा अरूणिमा, अंबिका, महमूद बहार, प्रभा शंकर एवं अन्य और बीजू आम किस्में देखने और खरीदने को मिलेगी. आम महोत्सव में भागलपुर के जर्दालू आम की विशेष तौर पर पेशकश इस प्रदर्शनी में भागलपुर के जर्दालू आम की विशेष तौर पर पेशकश है. जर्दालू आम को भारत सरकार के द्वारा वर्ष 2018 में जीआई टैग प्रदान किया गया है. बिहार में 1.60 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में इस आम के बाग स्थापित हैं, जिसमें करीब 15.50 लाख मीट्रिक टन आम का उत्पादन होता है. भागलपुर के जैविक जर्दालू आम की विदेशों में काफी मांग है, इसका निर्यात बहरीन, बेल्जियम एवं इंग्लैंड में किया जाता है. आम महोत्सव के पहले दिन किसानों को बेहतरीन किस्मों के आम उत्पादन के लिए सम्मानित भी किया गया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Agriculture Minister, Bihar News in hindi, PATNA NEWSFIRST PUBLISHED : June 25, 2022, 17:56 IST