क्या आपने देखी है कभी नाग नागिन की प्रणय लीला नहीं तो देखें ये वीडियो

Jhalawar News: राजस्थान के झालावाड़ जिले में नाग नागिन के दो जोड़ाें का प्रेमालाप सामने आया है. ये दोनों जोड़े मानसून के मौसम में प्रेमालाप करते नजर आए. ये नजारे झालावाड़ के पनवाड़ और खानपुर इलाके में सामने आए हैं.

क्या आपने देखी है कभी नाग नागिन की प्रणय लीला नहीं तो देखें ये वीडियो
झालावाड़. मानसून का मौसम आते ही राजस्थान में नाग नागिन की प्रणय लीला देखने को मिल रही है. हाल ही में इस तरह के नजारे झालावाड़ जिले के पनवाड़ और खानपुर कस्बे में देखने को सामने आए हैं. वहां काफी देर तक नाग और नागिन अलग-अलग स्थानों पर प्रणय लीला करते देखे गए. नाग नागिन के इस प्रेमालाप को देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. लोगों ने इसके खूब वीडियो बनाए और उनको सोशल मीडया में वायरल कर दिया. पनवाड़ इलाके में कोबरा नाग नागिन का जोड़ा धान के खेत में अठखेलियां करते हुए नजर आया. पनवाड़ इलाके के देवली-अरनिया स्टेट हाईवे पर पास के खेत में यह नाग-नागिन का जोड़ा प्रेमालाप करते हुए नजर आया. इस दौरान राहगीरों ने वाहन रोककर नाग-नागिन के जोड़े की अठखेलियां देखी. करीब आधे घंटे तक चले नाग नागिन के जोड़े की अठखेलियों को कई लोगों ने मोबाइल में वीडियो बनाकर कैद किया. इस दौरान नाग नागिन दोनों हवा में करीब एक मीटर तक सिर लहराते एक दूसरे से लिपटकर खड़े होते रहे. खानपुरा में कोर्ट परिसर में नजर आया नाग नागिन का जोड़ा वहीं इसी तरह का दूसरा नजारा खानपुर के न्यायालय परिसर में भी देखने को मिला. वहां नाग नागिन का जोड़ा इसी तरह से प्रेमालाप में करते नजर आया. नाग नागिन का यह जोड़ा कोर्ट परिसर एक कमरे में था. लिहाजा उस दौरान कोई अंदर घुसने की हिम्मत नहीं कर पाया. लेकिन नाग नागिन का प्रेमालाप देखने के लिए वहां भी भीड़ एकत्र हो गई. कुछ देर इसी तरह से अठखेलियां करने के बाद नाग नागिन का जोड़ा वहां से चला गया. नजारे ग्रामीण इलाकों में खूब नजर आते हैं मानसून के मौसम इस तरह के नजारे ग्रामीण इलाकों में खूब नजर आते हैं. इनके वीडियो कई बार वायरल हो चुके हैं. ग्रामीणों के मुताबिक प्रणय लीला में व्यस्त जोड़ा कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. Tags: Jhalawar news, Love Story, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 15:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed