Jhansi: पीएम मोदी के सुझाव के बाद झांसी के पर्यटन को मिलेगा टूरिज्म सर्किट का बूस्टर डोज जानें पूरा प्‍लान

Jhansi Tourism Circuit: झांसी के पर्यटन को टूरिज्म सर्किट की वजह से बूस्‍ट मिलने वाला है. दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुझाव पर बनाए जा रहे इस टूरिज्म सर्किट में झांसी के चुनिंदा किलों को शामिल किया जाएगा.

Jhansi: पीएम मोदी के सुझाव के बाद झांसी के पर्यटन को मिलेगा टूरिज्म सर्किट का बूस्टर डोज जानें पूरा प्‍लान
रिपोर्ट: शाश्वत सिंह झांसी. यूपी के झांसी के पर्यटन को जल्‍द ही एक बूस्टर डोज मिलने जा रही है. इस बूस्टर डोज का नाम टूरिज्म सर्किट (Tourism Circuit) है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुझाव पर बनाए जा रहे इस टूरिज्म सर्किट में झांसी के चुनिंदा किलों को शामिल किया जाएगा. इन किलों को उनके ऐतिहासिक महत्व और पर्यटकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जाएगा. अभी तक जो पर्यटक झांसी आते थे, वह सिर्फ झांसी शहर में बना किला देखकर ही लौट जाते थे, लेकिन इस सर्किट के बनने के बाद पर्यटक अब झांसी जनपद के अन्य किलों को भी देख सकेंगे. इस टूरिज्म सर्किट में झांसी के कुल 21 किलों को शामिल करने की योजना है. पहले चरण में 7 किलों को विकसित किया जायेगा. इनमें झांसी शहर में बना रघुनाथ राव का महल, बरूआसागर का किला, चंपत राय का महल, टहरौली का किला, दिगारा की गढ़ी, लोहागढ़ फोर्ट और झांसी का किला शामिल है. पर्यटन अधिकारी कीर्ति ने बताया कि पहले प्रशासन द्वारा इन किलों पर मूलभूत सुविधाएं दी जाएंगी. किलों तक पहुंचने के लिए रास्ता, वह पानी और शौचालय आदि की व्यवस्था करवाई जाएगी. इसके बाद पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत इन किलों को हेरिटेज होटल बनाने की भी योजना है. प्रधानमंत्री ने दिया था सुझाव गौरतलब है कि 16 जुलाई को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के लिए झांसी मंडल के जालौन जिले में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बुंदेलखंड के किलों के आसपास एक टूरिज्म सर्किट बनाने का आग्रह किया था. प्रधानमंत्री के सुझाव पर राज्य सरकार ने बुंदेलखंड के सभी जिलों में टूरिज्म सर्किट बनाने का काम शुरू कर दिया है. बुंदेलखंड क्षेत्र में कई ऐसे ऐतिहासिक किले हैं जिनको इस टूरिज्म सर्किट से फायदा होगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Jhansi Police, UP Tourism DepartmentFIRST PUBLISHED : July 22, 2022, 14:43 IST