बिहार में 3 दिनों तक होगी झमाझम बारिश जानें देश के अन्य हिस्सों में मानसून का हाल
बिहार में 3 दिनों तक होगी झमाझम बारिश जानें देश के अन्य हिस्सों में मानसून का हाल
heavy rainfall spell over Bihar: इस बार सूखे का सामना कर रहे बिहार में मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. वहीं उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में अब वर्षा का दौर थमेगा जबकि उत्तर पूर्व, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी वर्षा का अनुमान है.
हाइलाइट्स1 सितंबर तक बिहार, उप हिमालयी पश्चिमी बंगाल और दक्षिणी प्रायद्वीप में भारी बारिश का पूर्वानुमान 2 सितंबर के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत में बारिश की गतिविधियां में कमी आएगी
नई दिल्ली. भारत मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 4 दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में भारी वर्षा होगी जबकि इसी अवधि के दौरान उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत में बारिश की गतिविधियां में कमी आएगी. आईएमडी के मुताबिक समुद्र तल पर बना मानसून का ट्रफ हिमालय की तलहटी के करीब चल रहा है. वहीं उत्तरी झारखंड के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण निचले क्षोभमंडल स्तरों पर बना हुआ है. एक अन्य चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में बना हुआ है जिसके प्रभाव से गरज के साथ छीटें पड़ने की संभावना है.
इस बार बिहार में बहुत कम बारिश हुई है. कई जिले सूखे का सामना कर रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो अगले तीन दिनों तक बिहार में अच्छी खासी बारिश होने वाली है. आईएमडी के मुताबिक पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है जबकि बिहार में 1 सितंबर तक मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. वहीं उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले पांच दिनों तक छिटपुट स्थानों में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. इस दौरान इन स्थानों पर मौसम विभाग ने छिटपुट स्थानों पर आंधी तूफान और बिजली गिरने की आशंका भी जताई है.
31 अगस्त से 2 सितंबर के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है. इस दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी आशंका जताई गई है. वहीं कुछ स्थानों पर गरज के साथ छीटें और बिजली गिरने की आशंका है. आईएमडी के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश और असम और मेघालय में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होने की आशंका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Imd, Rain, UP, बिहारFIRST PUBLISHED : August 30, 2022, 05:39 IST