वक्त आ गया है कि चीन अपना रवैया बदले : LAC पर जयशंकर के बयान के बाद बोले एक्सपर्ट

India China LAC Tension: पैंगोंग झील क्षेत्र में 5 मई, 2020 को हिंसक झड़प के बाद पूर्वी लद्दाख सीमा गतिरोध के हल के लिए भारतीय और चीनी सेनाओं ने 16 दौर की बातचीत की है. दोनों पक्षों ने धीरे-धीरे हजारों सैनिकों के साथ-साथ भारी हथियार तैनात किए हैं.

वक्त आ गया है कि चीन अपना रवैया बदले : LAC पर जयशंकर के बयान के बाद बोले एक्सपर्ट
नई दिल्ली. वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर जारी गतिरोध के चलते दोनों देशों के रिश्तों में आई कटुता के बीच भारतीय विशेषज्ञ चीन से अपना रवैया बदलने की मांग कर रहे हैं. विशेषज्ञों का मानना ​​है कि अगर चीन दोनों देशों के बीच किसी सार्थक और अच्छे संबंध की उम्मीद करता है, तो उसे भारत की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता को समझना और उसका सम्मान करना होगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: China, Ladakh, S JaishankarFIRST PUBLISHED : August 30, 2022, 22:06 IST