Anklav Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां देखें लाइव अपडेट

Anklav Assembly Election Result 2022: आंकलाव विधानसभा चुनाव (Anklav Assembly Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. यहां पर दूसरे चरण में पांच दिसंबर को वोट डाले गए थे.

Anklav Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां देखें लाइव अपडेट
Anklav Assembly Election Result 2022: आंकलाव विधानसभा सीट (Anklav Assembly Seat) आणंद ज‍िला(Anand District) के अंतर्गत आता है. आंकलाव विधानसभा चुनाव की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. इस विधानसभा सीट पर पांच दिसंबर को दूसरे चरण में वोट डाले गए थे. आंकलाव विधानसभा सीट पर कांग्रेस का वर्चस्व रहा है. इस चुनाव में कांग्रेस ने सीटिंग विधायक अमित चावडा (Amit Chavda) पर फिर से भरोसा जताया है. वहीं बीजेपी ने गुलाबसिंह पढियार (Gulabsinh Padhiyar) और आम आदमी पार्टी ने गजेंद्र सिंह (Gajendra Singh) को चुनावी दंगल में उतारा है. बीजेपी और आप दोनों पार्टी कांग्रेस को हराकर, हैट्रिक जीत से रोकना चाहेगी.  एक दशक से जीत रही है कांग्रेस आंकलाव विधानसभा सीट पर कांग्रेस पिछले एक दशक से बनी हुई है. विधानसभा चुनाव 2017 में कांग्रेस के अमित चावडा (Amit Chavda) को 90,603 वोट मिले थे जबकि उनके निकट प्रतिद्वंदी भाजपा के हंसाकुवरबा जनकसिंह राज (Raj Hansakunverba Janaksinh) को 56,974  वोट मिले थे. दोनों उम्मीदवारों के बीच जीत-हार का अंतर 33,629 वोटों का रहा था. गौर करने वाली बात ये है कि 2012 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अमित चावड़ा(Amit Chavda) ही विजयी रहे थे.  आंकलाव सीट पर 2.25 लाख से ज्यादा हैं मतदाता चुनाव आयोग की रिपोर्ट के अनुसार आंकलाव विधानसभा सीट (Anklav Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 225196 है. इनमें 114908 पुरूष और 110288 मह‍िला मतदाता हैं. इस विधानसभा सीट पर अन्य वोटर्स की एक भी संख्या नहीं है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 06:07 IST