Umreth Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग इस सीट पर है कांटे की टक्कर

Umreth Assembly Election Result 2022: उमरेठ विधानसभा चुनाव (Umreth Assembly Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. यहां पर दूसरे चरण में पांच दिसंबर को वोट डाले गए थे.

Umreth Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग इस सीट पर है कांटे की टक्कर
Umreth Assembly Election Result 2022: उमरेठ विधानसभा सीट (Umreth Assembly Seat) आणंद ज‍िला(Anand District) के अंतर्गत आती है. उमरेठ विधानसभा चुनाव की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. इस विधानसभा सीट पर पांच दिसंबर को दूसरे चरण में वोट डाले गए थे. उमरेठ विधानसभा सीट पर कांग्रेस, भाजपा ही नहीं बल्कि एनसीपी ने भी चुनाव जीता है. इस बार चुनाव में बीजेपी ने सीटिंग विधायक गोविंदभाई राइजीभाई परमार (Govindbhai Raijibhai Parmar) पर फिर से भरोसा जताया है. वहीं कांग्रेस ने एनसीपी के उम्मीदवार जयंत पटेल बोस्की (Jayant Patel Boskey) को समर्थन दिया है. आम आदमी पार्टी ने अमरीशभाई पटेल (Amrishbhai Patel) पर दांव खेला है. 2017 चुनाव में बीजेपी ने मारी थी बाजी उमरेठ विधानसभा सीट पर बीजेपी 2017 में कांग्रेस को हराकर कब्ज़ा किया था. विधानसभा चुनाव 2017 में बीजेपी के गोविंदभाई राइजीभाई परमार (Govindbhai Raijibhai Parmar) को 68,326 वोट मिले थे जबकि उनके निकट प्रतिद्वंदी कांग्रेस के कपिला चावड़ा (Kapila Chavda) को 66,443 वोट मिले थे. दोनों उम्मीदवारों के बीच जीत-हार का अंतर 1,883 वोटों का रहा था. गौर करने वाली बात ये है कि 2012 विधानसभा चुनाव में एनसीपी के जयंत पटेल बोस्की (Jayant Patel Boskey) ने  बीजेपी के गोविंदभाई राइजीभाई परमार (Govindbhai Raijibhai Parmar) हराकर इस सीट पर कब्ज़ा किया था.  उमरेठ सीट पर 2.71 लाख से ज्‍यादा मतदाता चुनाव आयोग की रिपोर्ट के अनुसार उमरेठ विधानसभा सीट (Umreth Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 271084 है. इनमें 138256 पुरूष और 132825 मह‍िला मतदाता हैं. इस सीट पर कुल अन्‍य मतदाताओं की संख्‍या 3 है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 06:07 IST