राजस्थान पुलिस ने पकड़ा बाइक चोर फिर यूं शुरू की अवैध वसूली SP ने सस्पेंड किए 2 कांस्टेबल
राजस्थान पुलिस ने पकड़ा बाइक चोर फिर यूं शुरू की अवैध वसूली SP ने सस्पेंड किए 2 कांस्टेबल
Nagaur News: पुलिस के कंधों पर चोरी और अपराधों को रोकने की जिम्मेदारी है, लेकिन जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो जनता को मुखबिरी करनी ही पड़ती है. नागौर के एसपी को जनता ने ही वाट्सएप पर उनके दो रिश्वतखोर कांस्टेबलों की शिकायत भेज दी. पुलिस अधीक्षक ने जब इसकी गोपनीय जांच कराई तो शिकायत शत-प्रतिशत सही निकली.
हाइलाइट्सचोरी की बाइक खरीदने के मामले में नाम निकालने की एवज में लिए थे रुपयेजांच में शिकायत की प्राथमिक पुष्टि पर कांस्टेबल गोपालसिंह व नेमाराम सस्पेंड
नागौर. नागौर जिले (Nagaur District) के कुचामन सिटी थाने के दो कांस्टेबलों पर बड़ी गाज गिरी है. एसपी राममूर्ति जोशी (SP Rammurti Joshi) ने 40 हजार की रिश्वत लेने पर दो कांस्टेबलों को सस्पेंड (Suspend) कर दिया है. दोनों ने बाइक चोरी के मामले में नाम निकालने कि एवज में रिश्वत (Bribe) ली थी. एसपी जांच करा रहे हैं कि चोरी की बाइकों के मामले में और पुलिसकर्मी तो लिप्त नहीं हैं. नागौर एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि उन्हें वाटसअप के जरिए एक व्यक्ति ने यह शिकायत दी कि बाइक चोरी के मामले में नाम निकालने की एवज में कुचामन थाने के दो कांस्टेबलों ने उससे 40 हजार रुपए ले लिए हैं.
एसपी के मुताबिक व्हाट्सएप पर मिली शिकायत की गोपनीय जांच शुरू करवाई. एसपी को इस जांच में पता चला कि दो कांस्टेबलों की इसमें भूमिका संदिग्ध है, जिसके बाद एसपी ने बारीकी से जांच करवाई तब यह पता चला कि कुचामन थाने के कांस्टेबल नेमाराम व गोपाल सिंह ने परिवादी से 40 हजार रुपए लिए. इस पर करप्शन पर जीरो टोलरेंस अपनाते हुए दोनों कांस्टेबलों को तत्काल सस्पेंड कर दिया. एसपी अभी और भी जांच करा रहे हैं.
गाय के घर आते ही बदली किस्मत, बनवा दिया 1 करोड़ का बंगला, खाती है देसी घी के लड्डू
पिछले दिनों जप्त की थी अनेक बाइक
दरअसल पिछले दिनों कुचामन सिटी थाना पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की गई बाइक जप्त की थी. इस मामले में चोरी के आरोपी से पूछताछ कर कुचामन सिटी थाना पुलिस ने अलग-अलग लोगों को बेची गई बाइकों को जप्त कर लिया था. जिन लोगों को बाइकें बेचीं थीं, उनकी भी लिस्ट बनाई और उन लोगों के खिलाफ निष्पक्ष जांच करने की बजाय कुचामन सिटी पुलिस ने इसे अवैध आमदनी का जरिया बना लिया.
कुचामन डीएसपी की भूमिका की भी जांच
इसी के तहत कुचामन पुलिस के दो कांस्टेबलों ने बड़ी गड़बड़ी करते हुए चोरी की बाइक रखने के मामले में नाम निकालने की एवज में लोगों से रुपए मांगने शुरू कर दिए. इनमें से एक परिवादी ने एसपी को व्हाट्सएप पर शिकायत कर दी. एसपी ने जांच करवाई और पुष्टि होने पर दोनों को सस्पेंड कर दिया और एसपी इस बात की भी जांच करवा रहे हैं कि कितने लोगों से इन दोनों पुलिसकर्मियों ने संपर्क किया था. कुचामन के डीएसपी व एसएचओ की क्या भूमिका है, इसकी भी जांच शुरू हो गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Bribe news, Nagaur News, Rajasthan news in hindi, Rajasthan police, SuspendedFIRST PUBLISHED : November 05, 2022, 18:11 IST