UPSC वाले जान लें शेख हसीना को क्‍यों छोड़कर भागना पड़ा देश पढ़ें 10 बड़ी बातें

Current Affairs: अगर आप संघ लोक सेवा आयोग यानि यूपीएससी (UPSC) की तैयारी कर रहे हैं तो आपको करंट अफेयर्स के बारे में जानकारी रखना चाहिए. आपको उन सभी मामलों पर नजर रखनी चाहिए, जो देश-विदेश में घट रही हैं.

UPSC वाले जान लें शेख हसीना को क्‍यों छोड़कर भागना पड़ा देश पढ़ें 10 बड़ी बातें
Current Affairs 2024: भारत के पड़ोसी मुल्‍क बांग्‍लादेश में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद यहां तख्‍तापलट हो गया है. यहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने इस्‍तीफा दे दिया है. वह भारत आ गईं हैं. आइए जानते हैं इससे जुड़ी खास 10 बातें 1- बांग्‍लादेश में काफी समय से हिंसात्‍मक प्रदर्शन हो रहे थे. हालात ऐसे हो गए कि कुछ प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास में तक दाखिल हो गए, जिसके बाद वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्‍तीफा दे दिया और सेना के विशेष हेलिकॉप्‍टर से वह भारत आ गईं. 2- बांग्‍लादेश में नौकरियों में आरक्षण खत्‍म करने की मांग चल रही थी. काफी संख्‍या में स्टूडेंट्स आरक्षण का विरोध कर रहे थे और प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्‍तीफे की मांग कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों और पुलिस प्रशासन के बीच लगातार झड़पें हो रही थीं. 3- बांग्‍लादेश में भडकी हिंसा में अब तक सैकड़ों जानें जा चुकी हैं. काफी संख्‍या में स्‍थानीय नागरिक घायल भी बताए जा रहे हैं. पूरे देश का माहौल इतना खराब है कि यहां अनिश्‍चितकाल के लिए कर्फ्यू लगाया है. साथ ही इंटरनेट पर भी बैन लगा दिया गया है. 4-बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्‍तीफे के बाद कमान सेना के हाथों में आ गई है. सेना की ओर से बांग्‍लादेश में अंतरिम सरकार बनाने की बात कही गई है. सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमां का बयान सामने आया है, जिसमें उन्‍होंने कहा है कि मैं देश की जिम्मेदारी ले रहा हूं. कृपया सहयोग करें. 5- बांग्‍लादेश आर्मी चीफ वकार-उल-जमां का दावा है कि उन्होंने कई राजनीतिक नेताओं से मुलाकात की. वकार ने बयान जारी किया, जिसमें कहा कि सेना कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेगी. 6- बांग्‍लादेश में आरक्षण प्रणाली को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे हैं. यहां पर वर्ष 1971 के मुक्ति संग्राम में लड़ने वालों के परिवारों के लिए 30 प्रतिशत नौकरियां आरक्षित हैं. जिसको लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. 7- बांग्‍लादेश हिंसा मामले पर अमेरिका की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने अपने बयान में कहा है कि बांग्‍लादेश में हुई हिंसा की पारदर्शी जांच होनी चाहिए. अमेरिका की ओर से कहा गया है कि अगस्त 2017 से रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए बांग्‍लादेश को लगभग 2 बिलियन डॉलर की मानवीय सहायता दी गई थी. 8- बांग्‍लादेश में हुई हिंसा और पीएम शेख हसीना के इस्‍तीफे के बाद संयुक्त राष्ट्र ने शांति व संयम बरतने का आह्वान किया है. यूएन के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता ने बयान में कहा कि संयुक्त राष्ट्र बांग्लादेश की स्थिति पर “बहुत बारीकी से” नजर रख रहा है. 9- बांग्‍लादेश में शेख हसीना के इस्‍तीफे और तख्‍तापलट के बाद पूर्व पीएम और प्रमुख विपक्षी नेता खालिदा जिया के रिहाई के आदेश दिए गए हैं. यह आदेश वहां के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन की ओर से दिया गया है. 10- बांग्लादेश में हिंसा और उपद्रव के मद्देनजर भारत में भी सतर्कता बरती जा रही है. बांग्‍लादेश सीमा से सटे राज्‍य मेघालय में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. Tags: Bangladesh, Bangladesh news, Bangladesh PM Sheikh Hasina, UPSC, Upsc exam, Upsc result, UPSC results, Upsc topperFIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 11:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed