Exclusive: हमारी शक्तियों को मत छीनो संविधान में संशोधन की योजना के खिलाफ PoK में विरोध

Pakistan Occupied Jammu Kashmir:

Exclusive: हमारी शक्तियों को मत छीनो  संविधान में संशोधन की योजना के खिलाफ PoK में विरोध
नई दिल्ली. पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर (पीओजेके) के सभी 10 जिलों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन और जनसभाएं देखी जा रही हैं. दरअसल पीओजेके की जनता पाकिस्तान सरकार की उस योजना का कड़ा विरोध कर रही है, जिसके माध्यम से कथित तौर पर ‘आज़ाद कश्मीर’ कहे जाने वाले इस क्षेत्र की संवैधानिक स्थिति को ठीक करने के लिए 15वां संशोधन लाया गया है. पीओजेके एक स्वशासित राज्य है जिसका अपना अलग राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और आधिकारिक ध्वज होता है. इस्लामाबाद कश्मीर मामलों के संघीय मंत्रालय और एक निर्वाचित निकाय, कश्मीर परिषद के माध्यम से इस क्षेत्र को नियंत्रित करता है, जिसकी अध्यक्षता पाकिस्तान के प्रधानमंत्री करते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Jammu kashmir, Pakistan, PoKFIRST PUBLISHED : August 12, 2022, 18:21 IST