अमित शाह ने 150 DM को किया फोन EC ने रमेश से मांगे सबूत तो साध ली चुप्पी
अमित शाह ने 150 DM को किया फोन EC ने रमेश से मांगे सबूत तो साध ली चुप्पी
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर गंभीर लगाए. उन्होंने दावा किया गृह मंत्री ने 150 जिला अधिकारियों (डीएम) और कलेक्टरों से फोन करके बात की है. हालांकि चुनाव आयोग ने जब रमेश को सबूत देने को कहा तो वह नदारद हो गए.
नई दिल्ली. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर गंभीर लगाए. उन्होंने दावा किया गृह मंत्री ने 150 जिला अधिकारियों (डीएम) और कलेक्टरों से फोन करके बात की है. चुनाव आयोग ने भी उनके आरोप को गंभीरता से लेते हुए रमेश से इसके सबूत मांगे. आयोग ने उन्हें रविवार शाम 7 बजे तक डिटेल देने को कहा था, लेकिन इसके कांग्रेस महासचिव ने इसका कोई जवाब ही नहीं दिया.
जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए दावा किया था कि ‘निवर्तमान गृह मंत्री जिला अधिकारियों/कलेक्टरों को फोन कर रहे हैं. अब तक उन्होंने इनमें से 150 से बात की है. यह खुलेआम और बेशर्म तरीके से धमकी देना है, जो दिखाता है कि बीजेपी कितनी हताश है….’
चुनाव आयोग ने जयराम रमेश को दी हिदायत
चुनाव आयोग ने रमेश के इस पोस्ट को बेहद गंभीरता से लेते हुए उनसे कहा कि वोटों की गिनती की प्रक्रिया हर चुनाव अधिकारी का एक पवित्र कर्तव्य है और ऐसे सार्वजनिक बयान ‘संदेह पैदा करते हैं तथा इसलिए बयान व्यापक सार्वजनिक हित में दिए जाने चाहिए’.
यह भी पढ़ें- 4 बार चूर हुआ दिल! फिर रशियन सुंदरी पर हुए फिदा, 93 साल के मीडिया मुगल ने रचाई पांचवी शादी
इसने कांग्रेस नेता से यह भी कहा कि जब आदर्श आचार संहिता लागू होती है तो सभी अधिकारी चुनाव आयोग के अधीन होते हैं और वे किसी भी निर्देश के लिए सीधे निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट करते हैं. आयोग ने रमेश को लिखे पत्र में कहा है, ‘हालांकि, किसी जिलाधिकारी ने ऐसे किसी अनुचित प्रभाव की सूचना नहीं दी है जैसा कि आपने आरोप लगाया है…’
इसने कांग्रेस नेता से कहा, ‘अनुरोध है कि जिन 150 जिलाधिकारियों को कथित तौर पर गृह मंत्री द्वारा ऐसा फोन किया गया है, उनका विवरण आपकी जानकारी के तथ्यात्मक आधार के साथ आज शाम सात बजे – 2 जून, 2024 तक साझा किया जाए, ताकि उचित कार्रवाई की जा सके.’
इस पत्र में कहा गया कि एक राष्ट्रीय पार्टी के जिम्मेदार, अनुभवी और बहुत वरिष्ठ नेता होने के नाते जयराम रमेश ने वोट काउंटिंग के दिन से पहले उन तथ्यों या जानकारी के आधार पर ऐसा सार्वजनिक बयान दिया होगा जिन्हें वह सच मानते हैं.
Tags: Amit shah, Election commission, Jairam ramesh, Loksabha Election 2024, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : June 3, 2024, 09:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed