पायलट बनाम गहलोत: किसका पलड़ा रहा भारी जालोर-सिरोही सीट पर क्यों हारे वैभव

Sachin Pilot vs Ashok Gehlot: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम सामने आने के बाद राजस्थान में अब हार जीत के कारणों की खोज चल रही है. दस साल बाद इन चुनावों में कांग्रेस की शानदार वापसी बावजूद जालोर-सिरोही सीट पर हुई पार्टी की हार को लेकर खासा चर्चा है. जानें वजह.

पायलट बनाम गहलोत: किसका पलड़ा रहा भारी जालोर-सिरोही सीट पर क्यों हारे वैभव
जयपुर. राजस्थान में लोकसभा चुनाव के आए चौंकाने वाले परिणामों से जहां बीजेपी सदमे में है, वहीं कांग्रेस खेमे में जीत का जश्न मनाया जा रहा है. लेकिन इन सबके बीच एक सवाल फिर खड़ा हो रहा है कि कांग्रेस की दस साल बाद शानदार वापसी के बावजूद पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत कैसे हार गए? हार भले ही वैभव की हुई हो लेकिन इससे प्रतिष्ठा अशोक गहलोत की जुड़ी हुई थी. वैभव की जालोर-सिरोही सीट से हार को लेकर एक बार फिर से गहलोत बनाम पायलट की पुरानी राजनीतिक अदावत की चर्चाएं तेज हो गई हैं. कांग्रेस ने जिन आठ सीटों पर जीत दर्ज की है उनमें से पांच चुने गए सांसद पायलट खेमे के हैं. राजस्थान में इस बार लोकसभा चुनाव के परिणाम कांग्रेस की उम्मीद से ज्यादा उसके पक्ष में आए हैं. कांग्रेस ने यहां अपने बूते आठ और गठबंधन के साथ तीन सीटें जीती हैं. कांग्रेस और उसके गठबंधन इंडिया को यहां 25 में से कुल 11 सीटें मिली हैं. पूर्व में यहां कांग्रेस के नेता और राजनीतिक पंडित 7 से 9 सीटें मिलने का अनुमान जता रहे थे. एग्जिट पोल ने भी यहां कांग्रेस के लिए लगभग इतनी ही सीटों का अनुमान जताया था. लेकिन परिणाम कांग्रेस की उम्मीदों से बेहतर आया. गहलोत के पास अमेठी की भी जिम्मेदारी भी थी इस बार लोकसभा चुनावों में सचिन पायलट और अशोक गहलोत ने भी पूरा जोर लगाया. गहलोत के पास उत्तर प्रदेश की अमेठी की भी जिम्मेदारी थी. लेकिन इससे पहले राजस्थान में दूसरे चरण में मतदान हो चुका था. गहलोत समेत उनकी टीम के करीब 25 से ज्यादा बड़े नेता और कार्यकर्ताओं की टीम वहां कांग्रेस से छीनी गई सीट को वापस पाने के लिए रणनीति बनाने में जुटी थी. लेकिन इन चुनावों गहलोत के साथ राजस्थान में उनके बेटे की टीम के साथ ‘खेला’ हो गया. गहलोत ने खुद जालोर-सिरोही सीट के लिए अतिरिक्त मेहनत की थी. लेकिन परिणाम उम्मीद के अनुरूप नहीं आए. इसके पीछे कई कारण गिनाए जा रहे हैं. जालोर-सिरोही में पायलट का है अच्छा खासा प्रभाव जालोर-सिरोही में माली मतदाताओं के साथ राजपूत समुदाय के भी वोट अच्छी खासी संख्या में है. लेकिन पश्चिमी राजस्थान के इस इलाके में सचिन पायलट का भी प्रभाव कम नहीं है. उसके बावजूद पायलट वहां चुनाव प्रचार के लिए नहीं गए. पार्टी सूत्रों की मानें तो अंदरखाने की हकीकत यह है कि वहां उन्हें बुलाया गया नहीं और पायलट खुद भी वहां जाने से बचते रहे. जातीय समीकरण के अलावा चुनाव पूर्व हुए घटनाक्रमों के कारण पायलट समर्थक वहां वैभव से दूरी बनाए रहे. इसके कारण वहां पार्टी साफ तौर पर दो खेमों में बंटी रही. इसका नतीजा यह हुआ कि कांग्रेस यह सीट खो बैठी. चुनाव पूर्व आई एक फोटो से ही बदलने लग गया था माहौल हालांकि सचिन पायलट भी अन्य राज्यों चुनाव प्रचार के लिए गए थे लेकिन उन्होंने राजस्थान पर भी पूरा फोकस किया. पार्टी सूत्रों के मानें तो वैभव गहलोत के चुनाव में पिछड़ने की शुरुआत उनके टिकट मिलने बाद सोशल मीडिया में आई एक फोटो के बाद ही शुरू हो गई थी. टिकट मिलने पर आभार जताने वाली फोटो से सचिन पायलट गायब थे. इससे वहां के पायलट समर्थक उनसे छिटक गए. दूसरे जालोर सिरोही में पार्टी संगठन की टॉप टू बॉटम टीम पायलट खेमे की मानी जाती है. तीसरे पायलट समर्थक एक युवा राजपूत नेता को अपने क्षेत्र से दूर जालोर-सिरोही जाकर दूसरे क्षेत्र में अनावश्यक ‘पंचायती’ करने के कथित मामले को लेकर पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया. पायलट समर्थकों ने बना ली थी दूरी इसके अलावा बताया यह भी जाता है कि पायलट के वहां नहीं जाने के मुद्दे पर इशारों ही इशारों यह कह डाला कि उन्हें वहां बुलाया ही नहीं गया. इससे पायलट समर्थकों ने चुनाव से लगभग दूरी बना ली थी. कुल मिलाकर बिना कुछ कहे और बिना कुछ किए ही जालोर-सिरोही में ऐसा नैरेटिव सैट हुआ कि पूरा गणित वैभव के खिलाफ होता चला गया. बेशक गहलोत ने खुद इस सीट के लिए काफी प्रयास किए लेकिन इन तमाम कारणों से माहौल पक्ष में नहीं हो और परिणाम सबके सामने है. जबकि माना जा रहा है कि अगर पायलट वहां कुछ जोर लगाते तो शायद यह सीट कांग्रेस के खेमे में आ सकती थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं. लिहाजा अब वैभव की हार में पायलट बनाम गहलोत के राजनीतिक प्रतिद्वंदिता को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. Tags: Gehlot Vs Pilot, Jaipur news, Jalore lok sabha election, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 07:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed