भगवान राम ने ये जीत रच रखी थी मेरठ विजय पर क्या बोले टीवी के राम
भगवान राम ने ये जीत रच रखी थी मेरठ विजय पर क्या बोले टीवी के राम
Meerut Election Result: मंगलवार को आए चुनावी नतीजे के मुताबिक अरुण गोविल को कुल 5 लाख 46 हजार 469 वोट मिले. वहीं इंडिया गठबंधन (समाजवादी पार्टी) की उम्मीदवार सुनीता वर्मा को 5 लाख 34 हजार 884 वोट मिले. जबकि बसपा उम्मीदवार देववृत कुमार त्यागी को 87 हजार 25 वोट हासिल हुए.
हाइलाइट्स मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर अरुण गोविल ने सुनीता वर्मा को 10 हजार से अधिक वोटों से जिताया था. अरुण गोविल और उनके परिवार के लोगों ने जीत पर जमकर खुशी मननाई.
मेरठः टीवी की दुनिया में भगवान राम के नाम से मशहूर कलाकार अरुण गोविल ने अपनी पहली चुनावी जीत हासिल कर ली है. मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अरुण गोविल कड़ी टक्कर के बीच मामूली अंतर से जीत हासिल की. हालांकि चुनाव के शुरुआती दौर में उनकी लोकप्रियता देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें मेरठ से टिकट दिया था, जिसपर वो चुनाव लड़े.
मंगलवार को आए चुनावी नतीजे के मुताबिक अरुण गोविल को कुल 5 लाख 46 हजार 469 वोट मिले. वहीं इंडिया गठबंधन (समाजवादी पार्टी) की उम्मीदवार सुनीता वर्मा को 5 लाख 34 हजार 884 वोट मिले. जबकि बसपा उम्मीदवार देववृत कुमार त्यागी को 87 हजार 25 वोट हासिल हुए. अरुण गोविल महज 10 हजार 585 वोट के अंतर से जीत हासिल की.
वहीं अपनी जीत से गदगद अरुण गोविल ने न्यूज 18 से बात करते हुए कहा, ‘भगवान राम ने ये जीत रच रखी थी. होई हैं वही जो राम रचि रखा.’ मेरठ सीट से शानदार जीत हासिल करने के बाद अरुण गोविल सबसे पहले बाबा औघड़दानी की दर्शन करने पहुंचे. न्यूज़ 18 से एक्सक्लूसिव बातचीत में अरुण गोविल ने कहा कि कि मेरठ ही अब उनकी जन्मभूमि और कर्मभूमि है. गोविल ने कहा कि मेरठ के विकास के लिए तत्पर रहूंगा. उन्होंने मेरठ के भाई बहनों को धन्यवाद ज्ञापित किया है.
अरुण गोविल का पूरा परिवार भी खुशी से फूले नहीं समा रहा है. अरुण गोविल की धर्मपत्नी ने कहा, ‘उनकी सरलता मेरठवासियों को भा गई. अरुण जी जो कहते हैं दिल से कहते हैं.’ अरुण गोविल के पूरे परिवार की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है. अरुण गोविल के बेटे-बहु, समधी-समधन सहित पूरा परिवार आज ख़ुशी से झूम रहा है.
Tags: Loksabha Election 2024, Meerut newsFIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 07:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed