आकाशीय बिजली से अब नहीं होंगी मौतें यह है पूरा प्लान
आकाशीय बिजली से अब नहीं होंगी मौतें यह है पूरा प्लान
Mirzapur Mobile Lightning Device: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में हर साल आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 20 से 25 लोगों की मौत हो जाती है. ऐसे में आपदा प्रबंधन द्वारा मौत को रोकने के लिए चलित तड़ित यंत्र लागए जाने की तैयारी चल रही है.
मुकेश पांडेय/मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में आकाशीय बिजली गिरने से हर साल 20 से 25 लोगों की जान चली जाती है. यहां जागरूकता के बावजूद भी यह आंकड़ा कम नहीं हो रहा है. शासन की ओर से आकाशीय बिजली से मौत को रोकने के लिए जिलेभर में तड़ित चलित यंत्र लगाने की तैयारी की जा रही है. इससे असमय गिरने वाले आकाशीय बिजली पर नियंत्रण लग सकेगा. वहीं, असमय जान भी बचेगी. तड़ित चलित यंत्र को लगाने के लिए धनराशि स्वीकृत हो गई है. जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा.
जिलेभर में 48 लाख की लागत से 80 स्थानों पर तड़ित चलित यंत्र लगाएं जाएंगे. ग्रामीणा इलाकों के ज्यादातर स्थानों पर यह उपकरण को लगाया जाएगा. लालगंज, ड्रमंडगंज, मड़िहान, चुनार, हलिया, जमालपुर, अदलहाट, संतनगर व विंध्याचल आदि को चयनित किया गया है. वहीं, सदर तहसील के टाड में 9 और रानी चौकियां में 8, चुनार तहसील के फरीदपुर में 6 व दोहरीपुर गांव में 6 तड़ित चलित यंत्र लगाएं जाएंगे.
शहर और ब्लॉक मुख्यालय होंगे सुरक्षित
मिर्जापुर शहर में जिलाधिकारी परिसर, कोर्ट, जिले की तहसील सहित 12 ब्लॉक में तड़ित चलित यंत्र लगाए जाएंगे. जिला प्रशासन की ओर से तड़ित चलित यंत्र लगाने के लिए एक साल पहले प्रस्ताव शासन को भेजा गया था. मंजूरी नहीं मिलने की वजह से यह अधूरे में लटका हुआ था. आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही इसपर काम शुरू हो जाएगा.
आपदा विशेषज्ञ ने बोले- मौत रोकना पहली प्राथमिकता
आपदा विशेषज्ञ अंकुर गुप्ता ने बताया कि आकाशीय बिजली से मौत को रोकना पहली प्राथमिकता है. जिलाधिकारी की पहल के बाद तड़ित चलित यंत्र लगाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था. प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. जल्द ही इसपर काम शुरू किया जाएगा. 48 लाख की लागत से जिले भर में 80 तड़ित चलित यंत्र लगाया जाना है.
Tags: Local18, Mirzapur newsFIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 09:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed