Lumpy skin havoc: गहलोत सरकार के खिलाफ भड़के गोभक्त राजस्थान के कई शहर और कस्बे रहे बंद

Lumpy skin havoc in Rajasthan: राजस्थान में गोवंश में फैले लंपी स्किन संक्रमण को लेकर अब गोभक्तों का गुस्सा भड़कने लग गया है. राज्य सरकार की ओर से बीमारी को काबू नहीं कर पाने से आक्रोशित गोभक्तों ने गुरुवार को राजस्थान के कई शहरों और कस्बों में बंद रखा. कई जगह व्यापारियों और सामाजिक संगठनों ने उनके बंद को समर्थन दिया. पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

Lumpy skin havoc: गहलोत सरकार के खिलाफ भड़के गोभक्त राजस्थान के कई शहर और कस्बे रहे बंद
हाइलाइट्सहनुमानगढ़, बीकानेर और सिरोही जिले में रहा बंद का व्यापक असर हनुमानगढ़ के टिब्बी में गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी जयपुर. राजस्थान में गोवंश में फैल रही लंपी स्किन बीमारी (Lumpy skin disease) को लेकर प्रदेश के गोपालक और गोसेवक बेहद दुखी हैं. इसकी रोकथाम की मांग को लेकर गुरुवार को प्रदेशभर में कई शहर और कस्बे बंद (Cities and towns closed) रखे गये हैं. यह संभवतया राजस्थान का पहला मामला है जब बीमारी और खासतौर पर पशुओं में फैल रही बीमारी को लेकर शहरों और कस्बों को बंद रखा जा रहा है. इस बंद का कई जगह व्यापक असर देखा गया है. गोरक्षकों की मांग है कि राज्य सरकार इसको लेकर ठोस कदम उठाये. इस बंद के दौरान आवश्यक सेवाओं को इससे मुक्त रखा गया है. लंपी बीमारी को लेकर कई जगह सोशल मीडिया पर ही मुहिम चलाई गई थी. कई शहरों और कस्बों में बंद को लेकर व्यापारियों में संशय की स्थिति रही. कई जगह बंद कराया गया तो कहीं-कहीं पर व्यापारियों ने स्वत: ही अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. बंद को लेकर किसी तरह की जोर जबर्दस्ती का मामला सामने नहीं आया है. गो रक्षा सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी कस्बे को बंद रखा. टिब्बी कस्बे के सभी बाजार पूरी तरह बंद रहे कार्यकर्ताओं के आह्वान पर टिब्बी के सभी बाजार पूरी तरह बंद रहे और आवश्यक सेवाओं को छोड़कर कोई प्रतिष्ठान नहीं खुला. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने टिब्बी के भगत सिंह चौक पर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोप लगाए की बीमारी से गोवंश की मौत हो रही है. अभी भी पशु चिकित्सक और दवाइयों की पूरी व्यवस्था नहीं है. मृत गोवंश को दफनाने के लिए भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सरकार बीमारी को लेकर गंभीर नहीं है. बीकानेर जिले में भी दिखा बंद का असर बीकानेर शहर में बंद का मिलाजुला असर रहा. बीकानेर में गोभक्तो की ओर से बाजार बंद का आह्वान किया गया था. कई जगह व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. बीकानेर का देशनोक और खाजूवाला में भी बाजार बंद रहे. यहां भी लोगों में गोवंश की मौत और सरकार की उदासीनता के प्रति नाराजगी देखी गई. सीकर में बंद को लेकर सोशल मीडिया पर आह्वान किया गया था. कुछ दिन से सोशल मीडिया पर इसकी पोस्ट चल रही थी. उसके बाद गुरुवार को कुछ युवा बाजार बंद कराने निकले थे लेकिन पुलिस ने जोर जदर्बस्ती नहीं करने दी. कुछ व्यापारियों ने स्वत: समर्थन में दुकानें बंद रखी. रेवदर और बस्सी में भी बंद रहे बाजार इनके अलावा सिरोही जिले के रेवदर कस्बे में भी बंद का व्यापक असर नजर आया. गोभक्तों ने रेवदर में स्वैच्छिक बंद का ऐलान किया था. वहीं जयपुर का बस्सी कस्बा भी हिन्दू गौ सेवा समिति के आह्वान पर बंद रहा है. सभी सामाजिक व व्यापारिक संगठनों ने बंद को अपना समर्थन दिया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Ashok Gehlot Government, Bikaner news, Hanumangarh news, Lumpy Skin Disease, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : September 15, 2022, 16:19 IST