एय‍रपोर्ट पर कहती रही मैं इंड‍ियन हसीना के डॉक्‍यूमेंट से खुल गया सारा भेद

Airport News: एयरपोर्ट पर जब एक हसीना को पूछताछ के ल‍िए रोका गया तो उसने अपने आप को भारतीय मूल का बताया. इस दौरान उनके डॉक्‍यूमेंट से ऐसा कुछ म‍िला क‍ि खुलासा हुआ क‍ि वह बांग्‍लादेश की नागर‍िक है. साल 2015 में उस हसीना ने अवैध तरीके से भारत में एंट्री की थी.

एय‍रपोर्ट पर कहती रही मैं इंड‍ियन हसीना के डॉक्‍यूमेंट से खुल गया सारा भेद
हैदराबाद. साल 2015 में अवैध रूप से भारत में एंट्री करके और फर्जी डॉक्‍यूमेंट बनाने वाली 29 साल की बांग्‍लादेशाी मह‍िला को एयरपोर्ट से अरेस्‍ट क‍िया गया है. बताया जा रहा है क‍ि 29 वर्षीय बांग्लादेशी महिला को ओमान के मस्कट से लौटते समय शमशाबाद स्थित राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आरजीआई) हवाई अड्डे पर पकड़ा गया है. दिल्ली के पांडव नगर की रहने वाली यात्री सोनाली बल्लव 16 अक्टूबर को फ्लाइट 6ई-1274 से हैदराबाद पहुंची थी. उसकी इमिग्रेशन जांच के दौरान इमिग्रेशन ब्यूरो के अधिकारी को उसकी पहचान पर संदेह हुआ. आगे की जांच में पता चला कि सोनाली भारतीय नागरिक नहीं थी, जैसा कि उसके पासपोर्ट में दावा किया गया था, बल्कि वह बांग्लादेशी नागरिक सोनाली थी, जो बांग्लादेश के मानिकगंज सदर की रहने वाली अय्यूब अली की बेटी थी. द‍िल्‍ली में की शादी ताक‍ि… जांच के बाद में सोनाली ने पश्चिम बंगाल में पेट्रापोल-बेनापोल सीमा के माध्यम से 2015 में अवैध तरीके से भारत में घुसने की बात कबूल की. 29 वर्षीय सोनाली ने दावा किया कि वह लक्ष्मी कांत बल्लव नामक एक भारतीय से शादी करने के बाद दिल्ली में बस गई और उसने धोखाधड़ी से पैन कार्ड, वोटर आईडी, आधार कार्ड और पासपोर्ट हासिल कर लिया. अधिकारियों का मानना ​​है कि सोनाली ने पकड़े जाने से बचने के लिए अपने सामान्य स्थान दिल्ली के बजाय हैदराबाद को अपने एंट्री प्‍वाइंट के रूप में चुना. कैसे प्‍लान हुआ फेल हालांकि, उसकी योजना विफल हो गई क्योंकि आव्रजन अधिकारियों ने स्क्रीनिंग प्रक्रिया के दौरान विसंगतियों को देखा. पासपोर्ट अधिनियम, विदेशी अधिनियम और भारत न्याय संह‍िता (बीएनएस) के तहत मामला दर्ज किया गया है. हैदराबाद पुलिस ने यह पता लगाने के लिए भी जांच शुरू की है कि सोनाली ने दिल्ली में नकली दस्तावेज कैसे हासिल किए और क्या वह अवैध सीमा पार करने की सुविधा देने वाले बड़े नेटवर्क का हिस्सा थी. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या उसके साथ अन्य व्यक्ति भी सीमा पार कर गए थे. Tags: Airport DiariesFIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 13:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed