लहराती तलवारों के बीच हुआ सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की प्रतिमा का अनावरण

Sukhdev Singh Gogamedi News: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष रहे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पहली बरसी पर उनके पैतृक गांव गोगामेड़ी में उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया है. इस मौके पर देशभर से उनके समर्थक वहां जुटे.

लहराती तलवारों के बीच हुआ सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की प्रतिमा का अनावरण
हनुमानगढ़. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष रहे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पहली बरसी उनके पैतृक गांव 9 डीपीएन गोगामेड़ी में मनाई गई. इस अवसर पर लहराती तलवारों के बीच सुखदेव सिंह की अष्टधातु की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया. देश के विभिन्न राज्यों से आए उनके समर्थकों ने अनावरण समारोह में शिरकत की. भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह की मौजूदगी में समारोह में प्रतिमा पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए. इस मौके पर गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने बड़ी चेतावनी भी दी. सुखदेव सिंह की पत्नी शीला शेखावत ने कहा कि उनकी पहली बरसी पर जिस प्रकार देशभर से सभी समाजों के लोग आए और उनका मनोबल बढ़ाया उसके लिए वे सदैव उनकी आभारी रहेंगी. उन्होंने गोगामेड़ी के हत्याकांड की एनआईए की ओर से की जा रही जांच पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर जांच एजेंसी ने हाथ खड़े कर दिए तो फिर समाज अपने तरीके से हत्यारों को सजा देगा. उन्होंने कहा कि हमारा समाज बदला लेना भी जानता है. जल्द ही साफ हो जाएगा कि हथियार कहां से सप्लाई हुए थे मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि एनआईए की जांच में जल्द ही साफ हो जाएगा कि हथियार कहां से सप्लाई हुए थे. हत्याकांड के पीछे मुख्य सूत्रधार कौन है. भले ही कातिलों ने उनके शरीर को मार दिया हो लेकिन उनके विचार हमेशा लोगों के जहन में रहेंगे. हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई का नाम चर्चा में आने को लेकर पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा की लोग आजकल सिक्योरिटी पाने के लिए ही किसी गैंगस्टर का नाम जोड़ देते हैं. यह एक ट्रेंड हो गया है. अन्य वक्ताओं ने कहा की सुखदेव सिंह शेखावत ने हमेशा गरीबों और पिछड़े लोगों की सेवा की है. वे अंत समय तक पीड़ितों की सेवा करते रहे. ढोल नगाड़ों और भव्य आतिशबाजी के बीच हुआ मूर्ति का अनावरण अनावरण समारोह में सादुलपुर विधायक मनोज न्यांगली, भादरा विधायक संजीव बेनीवाल और पूर्व संसदीय सचिव जयदीप ड्यूटी सहित कई विधायक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. समारोह भारी संख्या में समाज के लोग एकत्र हुए. ढोल नगाड़ों और भव्य आतिशबाजी के बीच सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मूर्ति का अनावरण किया गया. सुखदेव सिंह की दोनों बेटियां भी इस मौके मौजूद रही. सुखदेव सिंह 5 दिसंबर 2023 को घर में घुसकर हत्या की गई थी उल्लेखनीय है कि 5 दिसंबर, 2023 को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की राजधानी जयपुर में दिनदहाड़े उनके घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी. मेहमान बनकर आए हत्यारों ने सुखदेव सिंह पर ताबड़तोड़ कई गोलियां बरसाई. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी. उसके बाद जयपुर समेत प्रदेशभर में भारी बवाल मच गया था. बाद में इस हत्याकांड की जांच एएनआई को सौंपी गई. Tags: Big newsFIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 11:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed