जब रोहतास के जिलाधिकारी को घेर लिया किन्नरों ने और गाने लगीं बधाइयां जानें फिर क्या हुआ
जब रोहतास के जिलाधिकारी को घेर लिया किन्नरों ने और गाने लगीं बधाइयां जानें फिर क्या हुआ
Problems of Eunuchs: यह मामला करगहर प्रखंड का है. गुरुवार को यहां विभिन्न योजनाओं की जांच के लिए जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार प्रखंड मुख्यालय आए हुए थे. उसी दौरान किन्नरों का दल परिसर में पहुंच गया और अपनी बात रखने लगा. तब जिलाधिकारी ने सभी किन्नरों को अपने दफ्तर में आमंत्रित किया. इस आमंत्रण के बाद किन्नर बधाइयां गाने लगीं और जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार को माला पहनाकर उनकी बलाएं लेने लगीं.
हाइलाइट्सकिन्नरों ने कहा कि समाज हमें हीनभावना से देखता है. हमें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलता. डीएम ने सभी को दफ्तर में आमंत्रित कर उनकी सारी समस्याएं सुनीं और निराकरण का भरोसा दिया.
रोहतास. रोहतास के जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार गुरुवार को तब बेहद असहज हो गए जब किन्नरों के एक झुंड ने उन्हें घेर लिया. शुरू में तो उनकी समझ में कोई बात नहीं आई, लेकिन जब किन्नरों ने अपनी समस्याएं बताकर निराकरण की गुहार लगाई, तब डीएम को लगा कि यह घेराव तंग करने की नीयत से नहीं, बल्कि मदद की मंशा से किया गया है.
बता दें कि यह मामला करगहर प्रखंड का है. गुरुवार को यहां विभिन्न योजनाओं की जांच के लिए जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार प्रखंड मुख्यालय आए हुए थे. उसी दौरान किन्नरों का दल परिसर में पहुंच गया और अपनी बात रखने लगा. तब जिलाधिकारी ने सभी किन्नरों को अपने दफ्तर में आमंत्रित किया. इस आमंत्रण के बाद किन्नर बधाइयां गाने लगीं और जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार को माला पहनाकर उनकी बलाएं लेने लगीं. यह दृश्य थोड़ी देर के लिए कौतूहल का कारण बन गया. किन्नरों और जिलाधिकारी की यह मुलाकात और बातचीत इलाके में चर्चा का विषय बने रहे. किन्नरों की मांग
किन्नरों ने बताया कि समाज में उन्हें हीनभावना से देखा जाता है. सरकार द्वारा उन्हें बेहतर सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं. उन्हें आवास, भोजन के अलावा तमाम सामाजिक सुरक्षा भी चाहिए. यहां तक कि आमलोग उन्हें अपने यहां नौकरी पर भी नहीं रखते हैं. डीएम ने सभी को अपने कार्यालय में आमंत्रित किया और इत्मीनान से उनकी समस्याएं सुनकर समाधान करने का आश्वासन दिया तो किन्नरों की प्रमुख गुड़िया किन्नर काफी खुश हुई. करगहर में रहने वाली गुड़िया किन्नर ने बताया कि जिलाधिकारी ने उनकी बातें इत्मीनान से सुनी हैं और सभी को अपने कार्यालय में बुलाया है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि उनकी तमाम समस्याएं सुनी जाएंगी और सरकार द्वारा जो भी योजनाएं किन्नरों के लिए हैं, उन्हें उपलब्ध कराई जाएंगी. डीएम धर्मेंद्र कुमार का आश्वासन
इस संबंध में डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सरकार संवेदनशील है और समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है. किन्नर भी हमारे समाज के अंग हैं. ऐसे में सरकार की तमाम लाभकारी योजनाओं पर उनका हक है. उन्होंने कहा कि सभी किन्नर अपनी समस्याएं लेकर बेहिचक उनके दफ्तर में आएं. सरकार की योजनाओं का लाभ उन्हें अवश्य मिलेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News, District Magistrate, Government PolicyFIRST PUBLISHED : August 04, 2022, 20:58 IST