मुंबई के इस अस्पताल में मिली अंग्रेजों के जमाने की सुरंग 130 साल पुराना है इतिहास पढ़ें ये रिपोर्ट

महाराष्ट्र में मुंबई के सर जे.जे. अस्पताल (जमशेदजी जीजीभोय अस्पताल) में ब्रिटिश काल के दौरान की सुरंग मिली है. अंग्रेजों के जमाने की यह सुरंग लगभग 130 साल पुरानी बताई जा रही है. सुरंग की मौजूदगी के बारे में पता चलते ही जेजे अस्पताल के लोगों ने पुरातत्व विभाग (Archaeological Department) को इसकी जानकारी दे दी है. विभाग अब स्थानीय प्रशासन को इसकी रिपोर्ट देगा.

मुंबई के इस अस्पताल में मिली अंग्रेजों के जमाने की सुरंग 130 साल पुराना है इतिहास पढ़ें ये रिपोर्ट
महाराष्ट्र.  महाराष्ट्र में मुंबई के सर जे.जे. अस्पताल (जमशेदजी जीजीभोय अस्पताल) में ब्रिटिश काल के दौरान की सुरंग मिली है. अंग्रेजों के जमाने की यह सुरंग लगभग 130 साल पुरानी बताई जा रही है. सुरंग की मौजूदगी के बारे में पता चलते ही जेजे अस्पताल के लोगों ने पुरातत्व विभाग (Archaeological Department) को इसकी जानकारी दे दी है. विभाग अब स्थानीय प्रशासन को इसकी रिपोर्ट देगा. अस्पताल के डॉक्टर अरुण राठौर जब राउंड पर थे तब उन्होंने इस दिवार के छेद से इस सुरंग को देखा. उन्होंने बातचीत में बताया कि, यह इमारत 130 साल पुरानी है. ब्रिटिश काल के दौरान बने इस सुरंग का इस्तेमाल शायद अंग्रेज युद्ध में अपनी और अपने परिवार की रक्षा के लिए करते होंगे, क्योंकि तब के समय में युद्ध अधिक हुआ करते थे, वहीं लोगों का मानना है कि यह सुरंग मुंबई के समंदर तक जुड़ी है. सुरंग की लंबाई 200 मीटर लंबी बताई जा रही है. यह सुरंग डिलीवरी वार्ड से लेकर बच्चों के वार्ड तक जाती है. सुरंग में जगह-जगह छोटे खंबे हैं और खिड़की ना होने से सांस लेने में भी लोगों को तकलीफ हुई. मुंबई में राजभवन के नीचे था खुफिया बंकर, CM खुद देखने पहुंचे मुंबई का मशहूर जेजे अस्पताल एक पुराना सरकारी अस्पताल है, इस अस्पताल का इतिहास 175 साल पुराना है. गरीब मरीजों के इलाज के लिए यह केवल महाराष्ट्र में ही नहीं बल्कि पूरे देश में मशहूर है. बता दें कि यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी 2016 में मुंबई के मालाबार हिल स्थित राजभवन में ब्रिटिश कालीन सुरंग मिली थी, जिसमें अंग्रेज अपने शासनकाल के दौरान हथियार रखते थे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: British Raj, MaharashtraFIRST PUBLISHED : November 04, 2022, 15:48 IST