बेंगलुरु के ट्रैफिक में फंस गई ट्रेन ! वायरल हुआ वीडियो तो रेलवे ने बताया सच
जाम के लिए मशहूर बेंगलुरु में एक ट्रेन ट्रैफिक जाम में फंस गई. ऐसा दावा करते हुए सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. लेकिन अब रेलवे ने इसके बारे में सफाई दी है.
इंस्टाग्राम यूजर सुधीर चक्रवर्ती नाम के एक यूजर ने इसे शेयर किया, उसके बाद तो यह एक्स, फेसबुक समेत कई प्लेटफार्म पर जमकर वायरल होने लगा. एक्स पर राजकुमार दूगड़ नाम के यूजर ने लिखा, ट्रेन बेंगलुरु के जाम में फंस गई. चौंकिए मत…यह सच है. हमें ‘बेंगलुरु सब रेल प्रोजेक्ट’ जल्द शुरू करना होगा. इससे पूरे शहर में 26 रेल क्रासिंग खत्म हो जाएंगी. कुछ यूजर्स ने लिखा, यह एक दिन का नहीं, रोज की बात है. एक ने लिखा-मैं तो अक्सर यही सीन देखता हूं. कई यूजर्स ने ट्रेन की चुटकी ली. लिखा-जब तुम गुजरती थी, तब हम इंतजार करते थे, आज तुम्हें इंतजार करते देखने में मजा आ रहा है.
हकीकत कुछ और ही…
वायरल वीडियो पर रेलवे ने तुरंत रिएक्ट किया और पूरी सच्चाई बताई. लिखा- सोशल मीडिया में जो दावा किया जा रहा है, वो गलत है. लोको पायलट ने एक धमाके की आवाज सुनी थी. इसलिए रेलवे क्रासिंग से पहले ट्रेन रोक दी. लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर ने पूरी ट्रेन को चेक किया. जब क्लीयर हो गया कि ट्रेन में कोई समस्या नहीं, तब जाकर इसे रवाना किया गया. ट्रैफिक जाम की वजह से ट्रेन नहीं रुकी. ऐसा सिर्फ एहतियात के तौर पर किया गया, ताकि कोई खतरा न हो.
सिलिकॉन वैली में अक्सर रहता यही सीन
रेलवे ने बताया कि जब गेटमैन को पता चला कि ट्रेन अभी कुछ देर के लिए रुकेगी, तो उसने रेलवे क्रॉसिंग को खोल दिया. चूंकि रेलवे क्रॉसिंग पर बड़ी संख्या में गाड़ियां थीं, इसलिए काफी देर तक गाड़ियां वहां फंसी रहीं. भारत की सिलिकॉन वैली के लिए मशहूर बेंगलुरु ट्रैफिक जाम की वजह से अक्सर चर्चा में रहता है. हाल ही में एक्स पर एक शख्स ने Google मैप्स स्क्रीनशॉट शेयर किया था, और बताया था कि पूरे शहर में एक ही वक्त कहां-कहां जाम लगा हुआ है.
Tags: Ajab Gajab news, Bizarre news, Indian Railway news, Shocking news, Weird news