Inside story: गहलोत सरकार से मोहभंग हो रहा है बसपा से कांग्रेस में आये विधायकों का! जानें वजह

बसपा से कांग्रेस में आये विधायकों की गहलोत सरकार से बढ़ रही नाराजगी: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के कुछ समय बाद ही कांग्रेस का दामन थामने वाले बसपा के विधायकों (BSP to Congress) का अब गहलोत सरकार (Ashok Gehlot government) से मोहभंग होता जा रहा है. इन विधायकों की ओर से एक के बाद एक दिये जा रहे बयान कांग्रेस पार्टी और गहलोत सरकार के लिये गले की हड्डी बनने लगे हैं. पढ़ें क्या है इसकी वजह.

Inside story: गहलोत सरकार से मोहभंग हो रहा है बसपा से कांग्रेस में आये विधायकों का! जानें वजह
हाइलाइट्सदो विधायकों को अभी तक सरकार में कोई पद नहीं मिला हैबसपा से कांग्रेस में शामिल हुये विधायक दे रहे हैं सरकारी विरोधी बयान जयपुर. राजस्थान में अगले साल विधानसभा चुनाव (Rajasthan assembly elections) होने हैं. इन चुनावों से पहले कांग्रेस में अंदरुनी घमासान तेज होता जा रहा है. मंत्री-विधायक ही अपने बयानों के जरिये पार्टी और सरकार को घेरने में लगे हैं. खास तौर से बसपा से कांग्रेस (BSP to Congress) में शामिल हुए विधायकों के बयान पार्टी के गले की फांस बन रहे हैं. एक के बाद एक बयान के जरिये ये विधायक सरकार और पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं. सवाल उठ रहे हैं कि आखिर बसपा से कांग्रेस में शामिल विधायक इतने बेचैन क्यों हैं? क्या इनका कांग्रेस से मोहभंग होता जा रहा है या फिर ये किसी मौके की तलाश में हैं. बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए छह में से चार विधायकों को पद मिल चुके हैं. राजेन्द्र गुढा को सरकार में मंत्री बनाया जा चुका है. दीपचन्द खैरिया को किसान आयोग का उपाध्यक्ष, जोगिन्दर सिंह अवाना को देवनारायण बोर्ड का अध्यक्ष और लाखन सिंह मीणा को डांग विकास बोर्ड का अध्यक्ष बनाया जा चुका है. लेकिन बसपा से कांग्रेस में आये वाजिब अली और संदीप यादव अब भी बिना किसी पद के हैं. ऐसे में इन विधायकों में असंतोष है. बताया जा रहा है कि चुनाव में अब केवल सवा साल का ही वक्त बचा है ऐसे में चिंता टिकट को लेकर भी है. मंत्री गुढा बोले हम लोग कांग्रेस कल्चर में सेट नहीं हो पा रहे हैं राज्यमंत्री राजेन्द्र गुढा ने हाल ही में कहा था कि हम लोग कांग्रेस कल्चर में सेट नहीं हो पा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मंत्री शांति धारीवाल का एलाइनमेंट गड़बड़ है. पिछले दिनों गुढा ने यह भी कहा था कि अजय माकन ने कमिटमेंट पूरे नहीं किए. वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधते हुये कहा कि वे मीडिया में बोलते तो बहुत हैं लेकिन उन पर चिंतन भी करें. विधायक वाजिब अली ने मंत्रियों पर उठाये सवाल विधायक वाजिब अली ने कहा कि कई मंत्री ऐसा समझते हैं कि वो जिंदगीभर के लिए मंत्री बन गए हैं. वाजिब अली ने यह भी कहा कि कई मंत्रियों से काम करवाना तो दूर मिलना भी मुश्किल है. विधायक जोगिन्दर सिंह अवाना ने पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव के खिलाफ मोर्चा खोला था. जोगिन्दर सिंह अवाना ने सड़कों की क्वालिटी को लेकर सवाल उठाए थे. विधायक संदीप यादव ने लगाया सौतेले व्यवहार का आरोप वहीं बसपा से कांग्रेस में आये विधायक संदीप यादव ने करीब एक महीने पहले पार्टी आलाकमान और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था. इस पत्र में संदीप यादव ने सौतेले व्यवहार का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि सरकार बचाने के समय हमसे कई कमिटमेंट हुए थे जो पूरे नहीं हो रहे. संदीप यादव ने यह भी कहा था कि क्षेत्र में जिस हिसाब से काम होने चाहिए थे वो नहीं हो पाए. हम मायावती के अहसानमंद गिर्राज मलिंगा हालांकि इस बार कांग्रेस के ही टिकट पर चुनाव जीतकर आए हैं. लेकिन उन्होंने पहला चुनाव बीएसपी के टिकट पर ही जीता था. राज्यसभा चुनाव से पहले मलिंगा ने कहा कि मुझे मायावती ने ही नेता बनाया और हम बसपा के अहसानमंद हैं. मलिंगा ने यह भी कहा कि हम अहसान फरामोश नहीं है और जब तक जिएंगे तब तक मायावती का अहसान मानेंगे. जानकारों के अनुसार ये बयान साफ जाहिर कर रहे हैं कि बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों का अब मोह भंग हो रहा है और उनका फिर से बीएसपी की तरफ झुकाव हो रहा है. टिकट कटने का खतरा भी सता रहा है राजनीति के जानकार कहते हैं कि विधायकों के इन बयानों के पीछे मजबूरी के साथ ही राजनीति भी साफ नजर आ रही है. दरअसल ये विधायक कांग्रेस में अभी पूरी तरह से एडजस्ट नहीं हो पाए हैं. कांग्रेस में भी इन विधायकों का विरोध हो रहा है. वे खुद को सरकार और संगठन में मिले ओहदे तथा तवज्जो से ज्यादा खुश नहीं हैं. इसके साथ ही उन्हें टिकट कटने का खतरा भी सता रहा है. ऐसे में ये अभी से ये इतना बंदोबस्त कर लेना चाहते हैं कि कांग्रेस से टिकट कटे भी तो कम से कम बसपा से टिकट मिल सके. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: BSP MLA, Jaipur news, Rajasthan Congress, Rajasthan news, Rajasthan PoliticsFIRST PUBLISHED : July 24, 2022, 10:21 IST