महिलाओं को खांसने छींकने या अधिक भार उठाने पर यूरिन आ जाये तो नजरअंदाज न करें
महिलाओं को खांसने छींकने या अधिक भार उठाने पर यूरिन आ जाये तो नजरअंदाज न करें
Patna News: किसी भी परिवार की रीढ़ घर की महिलाएं होती हैं. अगर ये स्वास्थ्य के मोर्चों पर संघर्ष करती हैं तो घर-परिवार का पूरी व्यवस्था चरमरा जाती है. हालांकि, भारत में स्त्रियों को अपने दिन प्रतिदिन कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से जूझना पड़ता है. इन्हीं में से एक है खांसने, छींकने या अधिक भार उठाने पर दबाव में पेशाब आ जाना. हालांकि, अधिकतर महिलाएं इस समस्या को इग्नोर कर देती हैं जो बाद में और कठिन समस्या हो जाती है. ऐसे में डॉक्टर सलाह देते हैं कि अगर बार-बार ऐसा हो तो चिकित्सकीय परामर्श जरूर लें.
हाइलाइट्स महिलाओं को खांसने, छींकने या अधिक भार उठाने पर आती है पेशाब तो परेशान न हों. अगर दबाव में पेशाब आ जाये तो इसे कभी बी अनदेखा न करें, छोटी सी सर्जरी से इलाज.
पटना. आज के समय में महिलाओं में अधिक उम्र में भारी वजन उठाने, प्रसव के बाद संक्रमण की वजह से कई बार महिलाओं को हल्के से भी छींकने या खांसने पर पेशाब आ जाना आम बात है. आमतौर पर महिलाएं इसे हल्के में लेती हैं, पर अब ऐसी जटिलताओं का सर्जरी से निदान संभव है. दो दिनों तक चलने वाले फीमेल यूरोलॉजी हाईब्रिड वीडियो वर्कशॉप के मौके देश भर के यूरोलोजिस्ट और गायनो चिकित्स्कों ने इलाज की नई तकनीक को साझा किया.
प्रसिद्ध मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार ने कहा कि पहली बार बिहार में महिला यूरोलॉजी कार्यशाला में इतनी संख्या में देशभर के विशेषज्ञों ने भाग लिया. अजय कुमार ने बताया कि महिलायें इस बीमारी पर ध्यान नहीं देतीं हैं और खुलकर बता भी नहीं पातीं हैं. इससे बीमारी और जटिल बनती चली जाती है. जरूरत है चिकत्सकों से सलाह लेने की. वहीं, डॉ अजय कुमार ने यह भी बताया कि छोटी सी सर्जरी के बाद ये बीमारी ठीक हो जाती है. लेकिन, अपनी शंकाओं के समाधान के लिए महिलाओं को चिकित्सकों के पास जाना होगा. पटना में आयोजित महिला यूरोलॉजी कार्यशाला में बिहार के प्रसिद्ध चिकित्सक अजय कुमार.
बिहार यूरोलॉजी संघ के अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि जागरूकता जरूरी है जिससे कि इनकी बीमारी खत्म हो सके. कार्यशाला में करीब 2 दर्जन मूत्र रोग विशेषज्ञों के साथ पटना के करीब 50 स्त्री रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया. प्रमुख चिकित्सकों में चेन्नई से डॉ श्रीकला, डॉ विनीता सिंह, डॉ सत्यजीत सिंह, डॉ पूनम दीक्षित, डॉ तन्वी, डॉ मिनी आनंद, डॉ अमूल्या सिंह मौजूद थीं.
Tags: Bihar News, PATNA NEWS, Patna News TodayFIRST PUBLISHED : August 11, 2024, 22:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed