होटल के कमरे से आती थी रोने को आवाज पुलिस को आया कॉल कहा- वहां कपल तो
होटल के कमरे से आती थी रोने को आवाज पुलिस को आया कॉल कहा- वहां कपल तो
Tamil Nadu News: बिहार की दो महिलाओं और कोयंबटूर के एक किसान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने कथित तौर पर उनसे सात दिन की बच्ची खरीदी थी. पुलिस ने इस केस में एक बड़ा खुलासा किया है. बिहार के मूल निवासी एम महेश कुमार (34) और उनकी पत्नी एम अंजलि कुमारी सुलूर के पास अप्पानाइकेनपट्टी में एक होटल चलाते हैं. इसी होटल की आर में बाल तस्करी का काम चल रहा था.
कोयंबटूर: तमिलनाडु से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बाल तस्करी के मामले में बिहार के एक सप्ताह पहले गिरफ्तार किया गया था. अब इस मामले में तीन और गिरफ्तारी हुई है. तीन और गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इस केस में एक बड़ा खुलासा किया है. बिहार के मूल निवासी एम महेश कुमार (34) और उनकी पत्नी एम अंजलि कुमारी सुलूर के पास अप्पानाइकेनपट्टी में एक होटल चलाते हैं. इसी होटल की आर में बाल तस्करी का काम चल रहा था.
न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार ऑल वुमेन पुलिस ने जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है इनमें बिहार की दो महिलाएं और कोयंबटूर का एक किसान शामिल है. महेश कुमार और अंजलि कुमारी कथित तौर पर दो साल के बच्चे का अपहरण करके उसे बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
क्या था पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, कथित तौर पर बिहार में कपल ने अपने पड़ोसियों के दो साल पहले उनके सात दिन के बच्चे का अपहरण कर लिया था. महेश और अंजलि ने बच्चे को आंध्र प्रदेश के ट्रक ड्राइवर रामबाबू को बेच दिया था. हाल ही में, दोनों ने बिहार से सात दिन की बच्ची का अपहरण किया और उसे सुलूर के लक्ष्मीनाइकनपालयम के किसान डी विजयन (48) को 2.5 लाख रुपये में बेच दिया. पुलिस ने कहा कि उसने कथित तौर पर बच्ची को इसलिए खरीदा क्योंकि उसका बच्चा 17 साल पहले लापता हो गया था. पुलिस ने लड़के को 3 जून को और लड़की को 4 जून को क्रमशः आंध्र प्रदेश से बचाया. उन्हें सरकारी आश्रय गृह में भेज दिया गया.
पुलिस ने आरोपी के मां को भी किया गिरफ्तार
महेश और अंजलि को आईपीसी की धारा 370 और किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम की धारा 81 के तहत गिरफ्तार किया गया. शनिवार रात को विजयन (48) को गिरफ्तार किया गया. बिहार के दरभंगा जिले की दो और लोगों – एच नेहा कुमारी (21) और उसकी मां एच पूनम देवी (61) को रविवार को गिरफ्तार किया गया और बाल तस्करी में उनकी भूमिका की जांच की जा रही है. पुलिस ने कहा कि महेशकुमार को गांजा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था और उसे जमानत मिल गई थी.
Tags: Tamil nadu, Tamil Nadu newsFIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 08:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed