Bengaluru Hit and Run: तेजी से आईटक्कर मार चली गई CCTV में कैद हुआ हादसे का खौफनाक वीडियो

यह घटना 26 अक्टूबर को शाम लगभग 7:11 बजे हुई, जब सुक्रुत गौड़ा अपनी टाटा कर्व कार से न्यू बीईएल रोड पर एम एस रामैया अस्पताल के पास जा रहे थे. आरोप है कि गौड़ा ने अपनी नई कार से एक दोपहिया वाहन को टक्कर मारी, जिस पर एक परिवार के तीन सदस्य सवार थे. यह दुर्घटना 26 अक्टूबर को हुई थी, और आरोपी 7 नवंबर को गिरफ्तार किया गया.

Bengaluru Hit and Run: तेजी से आईटक्कर मार चली गई CCTV में कैद हुआ हादसे का खौफनाक वीडियो