12वीं के बाद शुरू की तैयारी बुखार में दी परीक्षा ऐसे बन गईं CA टॉपर

CA Topper Riya Kunjankumar Shah: सीए परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल है. दिसंबर में सीए परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था. सीए फाइनल परीक्षा में अहमदाबाद की रिया कुंजनकुमार शाह ने ऑल इंडिया लेवल पर दूसरी रैंक हासिल की है. उन्होंने 12वीं पास करते ही सीए परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी.

12वीं के बाद शुरू की तैयारी बुखार में दी परीक्षा ऐसे बन गईं CA टॉपर
नई दिल्ली (CA Topper Riya Kunjankumar Shah). देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल सीए परीक्षा को पास कर पाना आसान नहीं है. कुछ अभ्यर्थियों को सीए परीक्षा पास करने में कई सालों का वक्त लग जाता है. हर साल लाखों युवा सीए परीक्षा देते हैं. उनमें से कुछ हजार ही सफलता का परचम लहराने में कामयाब हो पाते हैं. दिसंबर में सीए फाइनल परीक्षा परिणाम जारी किया गया था. इसमें अहमदाबाद की रिया कुंजनकुमार शाह ने सेकंड रैंक हासिल की है (CA Success Story). सीए फाइनल नवंबर परीक्षा का रिजल्ट 26 दिसंबर को जारी किया गया था. ICAI ने 3 नवंबर से 13 नवंबर 2024 के बीच सीए परीक्षा आयोजित की थी. सीए टॉपर रिया कुंजनकुमार शाह ने 12वीं पास करने के बाद सीए परीक्षा की तैयारी शुरू की थी. उनके लिए यह सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था. लेकिन उन्होंने खूब मेहनत की और उन्हें अपनी मेहनत पर पूरा भरोसा भी था. पढ़िए सीए टॉपर रिया कुंजनकुमार शाह की सक्सेस स्टोरी (CA Topper Success Story). पढ़ाई में होशियार हैं रिया कुंजनकुमार शाह सीए परीक्षा 2 चरणों में होती है- सीए इंटरमीडिएट और सीए फाइनल परीक्षा. रिया कुंजनकुमार शाह ने सीए फाइनल परीक्षा में कुल 501 (83.50%) अंक हासिल किए हैं. ऑल इंडिया लेवल पर दूसरी रैंक के साथ वह सीए टॉपर लिस्ट में शामिल हो गई हैं. वहीं, सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में उन्होंने ऑल इंडिया 46वीं रैंक हासिल की थी. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितनी होशियार थीं और उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए कितनी मेहनत की होगी. यह भी पढ़ें- सिर्फ 1 साल में मिल जाएगा मेडिकल का डिप्लोमा, 12वीं के बाद कर लें ये कोर्स हर दिन की 10-12 घंटे पढ़ाई रिया कुंजनकुमार शाह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सीए फाइनल परीक्षा से 2 दिन पहले उन्हें बुखार हो गया था. इससे परीक्षा से पहले और उसके दौरान भी वह काफी परेशान रहीं. उस समय अगर उन्हें अपने परिवार का सहारा नहीं मिलता तो शायद वह परीक्षा नहीं ते पाती. सीए टॉपर रिया कुंजनकुमार शाह रोजाना 10 से 12 घंटे पढ़ाई करती थीं. वह सुबह 4 बजे उठ जाती थीं और रात में 8 बजे तक सो भी जाती थीं. उन्होंने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता और बड़े भाई को दिया. इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में बनाएंगी करियर रिया कुंजनकुमार शाह ने 12वीं बोर्ड परीक्षा कॉमर्स स्ट्रीम के साथ दी थी. उन्होंने 12वीं के बाद ब्रेक लिए बिना सीए परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. इसके साथ ही बैकअप ऑप्शन के तौर पर बीकॉम ऑनर्स में भी एडमिशन ले लिया था. सीए की तैयारी के लिए उन्होंने ऑनलाइन कोचिंग का सहारा भी लिया था. वह कंसल्टिंग और इन्वेस्टमेंट बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाना चाहती हैं. इस क्षेत्र में सीए की शुरुआती सैलरी 15 से 20 लाख रुपए सालाना तक होती है. यह भी पढ़ें- किस देश में CA की सैलरी सबसे ज्यादा होती है? भारत में कितना कमा सकते हैं? सही प्लानिंग के साथ करें तैयारी रिया कुंजनकुमार शाह ने इंटरव्यू में सीए परीक्षा की तैयारी के खास टिप्स भी शेयर किए. उन्होंने बताया कि सीए परीक्षा की तैयारी के लिए सही प्लानिंग करना जरूरी है. ऐसा नहीं करने पर सफल हो पाना मुश्किल है. हर चैप्टर के लिए दिन के हिसाब से प्लान बनाएं. तैयारी के साथ ही रिवीजन करते रहना भी बहुत जरूरी है. कई स्टूडेंट्स बिना कोचिंग के सीए परीक्षा क्रैक कर लेते हैं. आपके बेसिक्स क्लियर हैं तो आप भी ऐसा कर सकते हैं हालांकि कोचिंग जाने से एक रूटीन सेट करने में हेल्प मिलती है. Tags: ICAI result, Motivational Story, Success StoryFIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 08:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed