खुफिया विभाग का अलर्ट: पुणे बना PFI का हब जालना और औरंगाबाद में सक्रिय SDPI

चर्चित संगठन पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) ने इस वक्‍त पुणे (Pune) को अपना हब बनाया हुआ है और वहीं SDPI भी जालना और औरंगाबाद में अपनी मेम्बरशिप ड्राइव चला रही है. यह अलर्ट खुफिया विभाग की ओर से आया है. इसमें कहा गया है कि PFI और SDPI ये गतिविधियां बहुत ही गुपचुप तरीके से हो रही है.

खुफिया विभाग का अलर्ट: पुणे बना PFI का हब जालना और औरंगाबाद में सक्रिय SDPI
मुंबई. चर्चित संगठन पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) ने इस वक्‍त पुणे (Pune) को अपना हब बनाया हुआ है और वहीं SDPI भी जालना और औरंगाबाद में अपनी मेम्बरशिप ड्राइव चला रही है. यह अलर्ट खुफिया विभाग की ओर से आया है. इसमें कहा गया है कि PFI और SDPI ये गतिविधियां बहुत ही गुपचुप तरीके से हो रही है जो सस्पेक्टेड एक्टिविटीज की तरफ इशारा करती है. वही एनआईए (NIA) ने इनपुट शेयर करते हुए कहा है कि अमरावती के उमेश कोल्हे हत्याकांड मामले की जांच के दौरान इन्वेस्टिगेशन में आरोपियों से पूछताछ के दौरान तब्लीगी जमात और JUH (जमीयत उलेमा ए हिन्द) के संदिग्ध रोल होने की जानकारी मिली है. ये दोनों ही ऑर्गनाइजेशन इस वक्त कई सस्पेक्टेड एक्टिविटीज में शामिल है और एनआईए का रडार पर हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: NIA, PFI, PuneFIRST PUBLISHED : September 20, 2022, 22:48 IST