मिडिल क्लास को टैक्स छूट से 1 लाख करोड़ की चपत! सरकार कहां से करेगी भरपाई
मिडिल क्लास को टैक्स छूट से 1 लाख करोड़ की चपत! सरकार कहां से करेगी भरपाई
Tax Collection : सरकार ने इनकम टैक्स में आम आदमी को बड़ी छूट देकर राहतों की बारिश कर दी है. लेकिन, सवाल ये उठता है कि इससे सरकारी खजाने को लगने वाली चपत की भरपाई कैसे होगी, क्योंकि सरकार का राजस्व 1 लाख करोड़ रुपये कम रहने वाला है.