लिवर के लिए हानिकारक हैं ये 5 चीजें बंद करें खाना वरना बढ़ सकता जोखिम!

Liver Damage: शरीर के जरूरी अंगों में लिवर भी एक है. इसके हेल्दी रहने से कोलेस्ट्रॉल जैसी तमाम बीमारियों से बचाव होता है. लिवर को हेल्दी रखने के लिए सबसे जरूरी है खानपान. इसलिए हमें ऐसे खाने को अपनी डाइट से फौरन निकाल देना चाहिए, जो जोखिम को बढ़ावा देते हों. दरअसल, अनहेल्दी चीजें लिवर और हार्ट दोनों के लिए घातक हो सकती है. आइए जानते हैं लिवर को हेल्दी रखने के लिए किन चीजों के सेवन से बचना चाहिए?

लिवर के लिए हानिकारक हैं ये 5 चीजें बंद करें खाना वरना बढ़ सकता जोखिम!