60 साल के दिलीप घोष आज करने जा रहे शादी दुल्हन बनने जा रहीं रिंकू कौन हैं
Dilip Ghosh Wedding News: भाजपा नेता दिलीप घोष आज कोलकाता में रिंकू मजूमदार से शादी करेंगे. 60 वर्षीय दिलीप घोष की यह पहली शादी है. रिंकू मजूमदार भी भाजपा की सक्रिय सदस्य हैं. शादी में केवल परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे.
