गुजरात राजस्थान और आंध्रप्रदेश ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन स्कूल शिक्षा इंडेक्स में आया नाम

केरल, पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और आंध्रप्रदेश यह उन राज्यों के नाम है जो सीखने के परिणाम, समानता और बुनियादी ढांचे जैसे पैमानों के आधार पर स्कूली शिक्षा (School Education) में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य बन कर उभरे हैं.

गुजरात राजस्थान और आंध्रप्रदेश ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन स्कूल शिक्षा इंडेक्स में आया नाम
हाइलाइट्सकेरल, पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और आंध्रप्रदेश रहे सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कूल शिक्षा इंडेक्‍स में आया नाम, कई पहलुओं पर हो रहा अच्‍छा काम सीखने के परिणाम, समानता और बुनियादी ढांचे जैसे पैमानों पर परखा गया नई दिल्‍ली. केरल, पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और आंध्रप्रदेश यह उन राज्यों के नाम है जो सीखने के परिणाम, समानता और बुनियादी ढांचे जैसे पैमानों के आधार पर स्कूली शिक्षा (School Education) में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य बन कर उभरे हैं. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के प्रदर्शन श्रेणी सूचकांक (पीजाआई) 2020-21 में छह राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश (चंडीगढ़) ने स्तर 2 (एल-2) की रेटिंग हासिल की है. पीजीआई की शुरूआत केंद्र सरकार ने 2017-18 में की थी. तब से अब तक किसी भी राज्य ने स्तर 1 की रेटिंग प्राप्त नहीं की है. यह सूचकांक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक ही मापक पैमाने पर रखकर उनका प्रदर्शन मापता है. छह राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश जिन्होंने 2020-21 में एल-2 हासिल किया है, वे केरल, पंजाब, चंडीगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और आंध्र प्रदेश हैं. इस साल जो तीन नए राज्य एल- के स्तर पर पहुंचे हैं उनमें गुजरात, राजस्थान और आंध्रप्रदेश हैं. ध्यान देने वाली बाद यह है कि नया बने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख ने 2020-21 में प्राप्त स्तर 8 से स्तर 4 पर पहुंचकर अपने प्रदर्शन में उल्लेखनीय सुधार किया है. यानी 2019-20 की तुलना में 2020-21 में इसने 299 अंकों का सुधार किया है जो एक साल में होने वाला अब तक का सबसे अधिक सुधार है. 2020-21 में सर्वाधिक अंक 928 केरल, महाराष्ट्र, पंजाब को मिले  पिछले साल पंजाब, तमिलनाडु, केरल और केंद्रशासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप और चंडीगढ़ स्तर 2 पर थे, जिसके लिए राज्यों या केंद्र शासित प्रदेश को 1000 में से 901 अंक हासिल करने होते हैं. अगर सूचकांक में सर्वाधिक और निम्नतम स्कोर हासिल करने की बात की जाए तो 2020-21 में सर्वाधिक अंक 928 (केरल, महाराष्ट्र, पंजाब) और अरूणाचल प्रदेश 669 अंक सबसे कम अंक हासिल करने वाले राज्य रहे. इस सूचकांक को 70 संकेतकों को आधार बनाकर तैयार किया गया है, जिसमें सीखने के परिणाम, समानता, बुनियादी ढांचे,सुविधाएं और शासन प्रक्रिया को शामिल किया गया है. वहीं स्तर 3 पर (851-900) रहने वाले राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पुडुचेरी, दादरा और नगर हवेली और दमन दीव, हरियाणा, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक , पश्चिम बंगाल, लक्षद्वीप, दिल्ली और ओडिशा शामिल है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Government School, School, School educationFIRST PUBLISHED : November 04, 2022, 15:38 IST