BPSC Result: पहले में चूके दूसरा चांस भी गया तीसरा भी गंवाया मगर चौथे में सफल होकर ही रहे

BPSC Exam Result: जहानाबाद जिले के पढ़ाना ओपी अंतर्गत गंगाजल गांव के रहने वाले सुनील सक्सेना की सफलता बेहत खास है. दरअसल, पहले तीन बार बार कोशिश की थी, लेकिन थोड़ी -थोड़ी चूक से सफलता हाथ आने से रह गई थी. चौथे प्रयास में जब सफलता हाथ लगी तो खुशी से फूले नहीं समा रहे.

BPSC Result: पहले में चूके दूसरा चांस भी गया तीसरा भी गंवाया मगर चौथे में सफल होकर ही रहे
रिपोर्ट- राजीव रंजन विमल जहानाबाद. बिहार लोक सेवा आयोग की 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम बुधवार देर रात को जारी हुआ. इस बार छोटे शहरों के कई गुदड़ी के लाल ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है. सफल होने वालों में कोई किसान का बेटा तो कोई डाककर्मी का. किसी के अभिभावक पंचर बनाने का काम करते हैं तो कोई आंगनबाड़ी सेविका का सपूत है. इसी क्रम में एक है जहानाबाद जिले के गंगापुर गांव के निवासी बिजली मिस्त्री राजदेव चंद्रवंशी का बेटा सुनील सक्सेना. बीपीएससी 66वीं के रिजल्ट में सुनील ने 27वां स्थान प्राप्त किया है. सुनील सक्सेना की सफलता के बाद से ही गांव में जश्न का माहौल है. मिठाइयां खिलाई जा रही हैं. दरअसल, यह खुशी मौका खास है क्योंकि यह अवसर लंबे इंतजार के बाद आया है. जहानाबाद जिले के पढ़ाना ओपी अंतर्गत गंगाजल गांव के रहने वाले सुनील बताते हैं कि इसके पहले तीन बार बार कोशिश की थी, लेकिन थोड़ी सी चूक से सफलता हाथ आने से रह गई. चौथे प्रयास में जब सफलता हाथ लगी तो खुशी से फूले नहीं समा रहे. सुनील बताते हैं कि लॉकडाउन में उन्हें दिल्ली छोड़कर गांव आना पड़ा और 2 साल से गांव में ही तैयारी कर रहे थे. गांव में तैयारी करना इंटरनेट और किताबों की वजह से आसान हो गया. लगातार नोट्स पढ़ाई की और अंततः सफलता हाथ लगी. सुनील की सफलता से घर परिवार के साथ ही गांव के लोगों ने भी खुशी का माहौल है. पिताजी राजदेव चंद्रवंशी इतने खुश हैं कि कुछ बोल भी नहीं पा रहे हैं. भाई और भाभी ने सुनील को होनहार छात्र बताया. साथ ही यह भी कहा कि हम सबको यह उम्मीद जरूर थी एक न एक दिन सुनील को सफलता जरूर मिलेगी. ग्रामीण जयप्रकाश चंद्रवंशी बताते हैं की सुनील की सफलता से नई पीढ़ी को एक संदेश मिलेगा कि सतत प्रयास से सफलता की राह खुल ही जाती है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : August 04, 2022, 20:55 IST