25 करोड़ की लॉटरी जीतने के बाद शख्स का छिन गया सुकून बोला- काश ऐसा दिन आया ही न होता
25 करोड़ की लॉटरी जीतने के बाद शख्स का छिन गया सुकून बोला- काश ऐसा दिन आया ही न होता
Interesting Story: तिरुवनंतपुरम का एक ऑटो ड्राइवर 25 करोड़ रुपये की लॉटरी जीता तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं था. लेकिन, अब यही खुशी उसके जी का जंजाल बन गई है. वह और उसका परिवार इतना परेशान है कि उन्हें कुछ सूझ नही रहा. परेशान ऑटो ड्राइवर का अब कहना है- काश, मैंने ये लॉटरी न जीती होती. मेरे मन की शांति चली गई है.’
हाइलाइट्सतिरुवनंतपुरम के ऑटो ड्राइवर ने जीती 25 करोड़ रुपये की लॉटरीसुकून की जगह परेशानी से घिर गया युवक और उसका परिवारघर के बाहर दिन-रात खड़ी मदद मांगने वालों की भीड़
रोहिणी स्वामी, (तिरुवनंतपुरम). केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से अजीबो-गरीब खबर है. यहां ऑटो ड्राइवर के. अनूप 25 करोड़ रुपये की लॉटरी जीतने के बाद भी जबरदस्त परेशान है. वह और उसका परिवार अब ऐसी मुसीबत झेल रहे हैं, जिनका उन्हें अंदाजा नहीं था. शुरुआत में उत्साह से भरा अनूप अब बेहाल है. उसका तो यहां तक कहना है- ‘काश, मैंने ये लॉटरी न जीती होती. मेरे मन की शांति चली गई है.’ अब कई दिनों से दिन-रात इस मुसीबत से छुटकारा पाने की कोशिश कर रहा है.
दरअसल, उनके घर के बाहर दिन रात मदद मांगने वालों की भीड़ लगी है. चैरिटी संगठन और एनजीओ लगातार उनके घर पर मदद के लिए दस्तक दे रहे हैं. अनूप के परिवार का कहना है कि लोग पिछले कुछ दिनों से लगातार उनके घर के बार जमा हो रहे हैं और वहां से हटने के लिए मना कर रहे हैं. अनूप ने up24x7news.com से कहा- हमें महसूस हो रहा है कि हम अपने ही घर में कैद हो गए हैं. यहां हर जगह लोग हैं. हालात यहां तक पहुंच गए कि मैं अपने बीमार बेटे को अस्पताल नहीं ले जा सका. लोगों ने दरवाजा बाहर से ब्लॉक कर दिया था.
लॉटरी जीतना हो गया सिर का दर्द
अनूप ने कहा कि अभी तक मुझे कोई पैसा नहीं मिला है और न ही मैंने अभी तक ये सोचा है कि इसका करना क्या है. अनूप ने अपनी इस परेशानी को फेसबुक पेज पर भी शेयर किया. उन्होंने कहा कि उन्हें बाहर निकलने में डर भी लग रहा है, क्योंकि हो सकता है कि रास्ते में उनके साथ कुछ हो जाए. अनूप ने कहा- अब मैं कामना करता हूं कि काश मैंने यह सब नहीं जीता होता. शुरुआत मैं तो मुझे लोगों की शुभकामनाएं और मीडिया का अटेंशन अच्छा लगा. लेकिन, अब यह पूरी तरह सिर का दर्द हो गया है. मैं लोगों की मदद करना चाहता हूं, लेकिन, यह निर्णय बहुत सोच-समझकर और बड़े स्तर पर लेना होगा.
ये है अनूप का सपना
बता दें, इस करोड़पति ऑटो रिक्शा ड्राइवर का लौटरी जीतने से पहले ही एक बड़ा सपना था. वह मलेशिया जाकर कुक का काम करना चाहता था और परिवार को वित्तीय सहायता देना चाहता था. लॉटरी जीतने के बाद शुरुआत में लोग उसके घर आकर मुबारकबाद देने लगे. लेकिन, जल्द वह समझ गया कि लोग मदद मांगने के लिए घर को घेर लेंगे. 25 करोड़ रुपये की लॉटरी में से सरकारी कर कटने के बाद अनूप के हाथ 16.25 करोड़ रुपये आएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Interesting story, Kerala News, Trending newsFIRST PUBLISHED : September 24, 2022, 18:49 IST