अरविंद केजरीवाल के सारे दावे फुस्स Exit Polls में AAP का तो बेहद बुरा हाल

Arvind Kejriwal News: अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने पूरा कैंपेन जेल का जवाब वोट पर फोकस किया था. जेल से छूटने के बाद संजय सिंह ने गोपाल राय के साथ कैंपेन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था. साथ ही केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी सड़क पर उतरीं और जगह-जगह रोड शो भी किया. लेकिन एग्जिट पोल के अनुमान के हिसाब से आम आदमी पार्टी (AAP) के सारे दावों की हवा निकलती दिख रही है.

अरविंद केजरीवाल के सारे दावे फुस्स Exit Polls में AAP का तो बेहद बुरा हाल
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शनिवार को अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो गया. वहीं देर शाम में कई एग्जिट पोल सामने आए हैं. इन एग्जिट पोल्स में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है. लगभग सभी एग्जिट पोल में NDA को 350+ सीटें दी गई हैं. वहीं इंडिया गठबंधन को 150 के आसपास सीटें दी गई हैं. एग्जिट पोल में सबसे बुरा हाल आम आदमी पार्टी (AAP) का होता दिख रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल अपनी पार्टी की जीत को लेकर कई बार दावे कर चुके हैं. लेकिन एग्जिट पोल के अनुमान के हिसाब से उनके दावे फुस्स होते नजर आ रहे हैं. दिल्ली में AAP का हाल सबसे पहले दिल्ली की बात करतें है. यहां AAP ने 4 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे. लगभग सभी एग्जिट पोल में BJP को बढ़त मिलती दिख रही है. न्यूज18 ने बीजेपी को पांच से सात सीटें और इंडिया ब्लॉक को अधिकतम दो सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. TV9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रैट के अनुसार BJP सभी सातों सीटों पर जीत हासिल करेगी. इंडिया टीवी-सीएनएक्स के अनुसार भाजपा को छह-सात सीटें मिलने की संभावना है. चांदनी चौक में कांग्रेस पार्टी के जेपी अग्रवाल भाजपा के प्रवीण खंडेलवाल को टक्कर दे रहे हैं. रिपब्लिक भारत-मैट्रिज एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीए या तो लगातार तीसरी बार सभी सात सीटें जीत सकता है, या दो सीटों पर हार का सामना करना पड़ सकता है. इस हिसाब से तो दिल्ली में लोकसभा चुनाव में AAP को नुकसान होने जा रहा है. पढ़ें- ‘नरेंद्र मोदी फिर PM बने तो मुंडवा लूंगा सिर…’ AAP के सोमनाथ भारती ने किया दावा, बीजेपी नेता ने भेजी कैंची पंजाब में AAP बेहाल पंजाब में सभी 13 लोकसभा सीट पर ‘इंडिया’ गठबंधन के सदस्य आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अकेले लड़ रहे हैं. तो भारतीय जनता पार्टी और शिरोमणि अकाली दल भी सभी 13 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है. एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 2 से 4 सीट मिलने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस को 8 से 10 सीट मिल सकता है. वहीं अन्य को 0 से 1 सीट मिलने का दावा है. यानी की राज्य की आम आदमी पार्टी की सरकार का सूफड़ा साफ होने वाला है. हरियाणा में AAP बीजेपी के गढ़ कहे जाने वाले हरियाणा में पार्टी को बड़ा नुकसान हो सकता है. चाणक्य एग्जिट पोल ने बीजेपी गठबंधन के खाते में 10 में से 6 सीटें आने का अनुमान व्यक्त है, जबकि कांग्रेस 4 सीटों पर जीत सकती है. मतलब यहां भी AAP को नुकसान होता ही दिख रहा है. हरियाणा में इस बार बीजेपी, कांग्रेस, इनेलो और जजपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. यहां कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने गठबंधन में चुनाव लड़ा. गुजरात में झाड़ू का नहीं कोई असर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात का एग्जिट पोल बेहद दिलचस्प है. यहां लगभग सभी सीटों पर BJP  एकतरफा कब्जा करते नजर आ रही है. यहां आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने गठबंधन में चुनाव लड़कर भाजपा से मुकाबला किया. आम आदमी पार्टी भरूच और भावनगर की सीट पर चुनाव लड़ी. बाकी बची सीटों पर कांग्रेस ने चुनाव लड़ा. यहां भी AAP मुकाबले में कहीं भी नजर नहीं आ रही है. केजरीवाल के लिए अब बड़ा संकट अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने पूरा कैंपेन जेल का जवाब वोट पर फोकस किया था. जेल से छूटने के बाद संजय सिंह ने गोपाल राय के साथ कैंपेन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था. साथ ही केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी सड़क पर उतरीं और जगह-जगह रोड शो भी किया. वहीं केजरीवाल खुद दिल्ली से लेकर पंजाब तक में प्रचार किया. लेकिन एग्जिट पोल ने केजरीवाल के सपनों पर पानी फेड़ दिया. अगर एग्जिट पोल के अनुमान सही होते हैं तो केजरीवाल के लिए बड़ा संकट खड़ा हो सकता है. Tags: AAP Politics, Arvind kejriwal, Exit poll, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : June 2, 2024, 09:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed