मर्डर मिस्ट्री : 45 दिन बाद कब्र से बाहर निकाला गया शव खोलेगा मौत का राज

Dausa News : दौसा में 45 दिन पहले हुई एक शख्स की मौत के मामले में नया ट्वीस्ट आ गया है. मृतक की दो बेटियों ने इस मामले में अपने भाई और भाभी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दोनों बहनों ने भाई और भाभी पर पिता को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. लिहाजा शव को क्रब से फिर निकाला गया है.

मर्डर मिस्ट्री : 45 दिन बाद कब्र से बाहर निकाला गया शव खोलेगा मौत का राज
दौसा. दौसा में 45 दिन पहले कब्रिस्तान में दफनाये गए एक शख्स के शव को फिर से बाहर निकाला गया है. उसके बाद शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया है. यह सब इसलिए हुआ है क्योंकि मृतक की 2 बेटियों ने इस संबंध में पुलिस में केस दर्ज कराया है. उनका आरोप है कि उनके भाई और भाभी ने पिता को जहर देकर हत्या की थी. लिहाजा शव का पोस्टमार्टम करवाया जाए. इस पर पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारी की मौजूदगी में शव को कब्र से बाहर निकलवाया. दौसा कोतवाल हीरालाल सैनी ने बताया कि मुर्शिद नगर निवासी रफीक अहमद की बीते 15 अगस्त को मौत हो गई थी. परिजनों ने उसके शव को मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार दफना दिया था. लेकिन हाल ही में रफीक की दो बेटी साजना और रुखसाना ने कोतवाली थाने में इस संबंध में केस दर्ज कराया है. दोनों बहनों का आरोप है कि उनके पिता को जहर देकर मारा गया है. दोनों बहनों ने हत्या का आरोप अपने भाई और भाभी पर लगाया है. वारदात को साजिशपूर्वक उनके भाई और भाभी ने अंजाम दिया उनका कहना है कि उनके पिता के शव का पोस्टमार्टम कराये बिना ही दफना दिया गया. उनके पिता की मौत स्वाभाविक नहीं होकर हत्या थी. हत्या की इस वारदात को साजिशपूर्वक उनके भाई और भाभी ने अंजाम दिया था. इस संबंध में केस दर्ज होने के बाद शनिवार को प्रशासन की अनुमति से शव को कब्र से बाहर निकाला गया. इसके लिए पुलिस और प्रशासन का लवाजमा दौसा के शाह जमाल की दरगाह में स्थित कब्रिस्तान पहुंचा. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया वहां पर दौसा तहसीलदार और कोतवाली थाना पुलिस की मौजूदगी में शव को कब्र से निकालकर उसका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया. फिर वापस मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार दफनाया दिया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग भी मौजूद रहे. पुलिस के अनुसार पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है. जांच में भी सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. Tags: Dausa news, Murder case, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 08:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed