फर्जी हैं UP की ये यूनिवर्सिटी भूलकर भी न लें एडमिशन बर्बाद हो जाएगा करियर

UP Fake University List: आज-कल असली और नकली के बीच फर्क कर पाना मुश्किल हो गया है. खान-पान के साथ ही असली-नकली का खेल यूनिवर्सिटी तक में चल रहा है. यूजीसी हर साल एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने से पहले फर्जी यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी करता है. जानिए उत्तर प्रदेश में कितनी और कौन सी फेक यूनिवर्सिटी हैं.

फर्जी हैं UP की ये यूनिवर्सिटी भूलकर भी न लें एडमिशन बर्बाद हो जाएगा करियर
नई दिल्ली (UP Fake University List). किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन हासिल करने से पहले उसका स्टेटस चेक करना बहुत जरूरी है. देशभर में कई ऐसी फर्जी यूनिवर्सिटी हैं, जो यूजीसी के मानकों के खिलाफ ऑपरेट हो रही हैं. इनकी वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट आदि पर दर्ज जानकारी इतनी असली लगती है कि लोग धोखा खा जाते हैं. यूजीसी यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन की तरफ से हर साल फर्जी यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी की जाती है. अगर आप इस साल हायर एजुकेशन के लिए उत्तर प्रदेश की किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो एक बार यूजीसी की वेबसाइट ugc.gov.in पर दर्ज फेक यूनिवर्सिटी लिस्ट 2024 जरूर चेक कर लें. इस लिस्ट में उन सभी यूनिवर्सिटी के नाम और पते दर्ज हैं, जो यूजीसी के मानकों के खिलाफ चल रही हैं. इनसे पढ़ाई करने के बाद आपको नौकरी हासिल करने या आगे किसी कोर्स में एडमिशन लेने में दिक्कत हो सकती है. जानिए उत्तर प्रदेश में कितनी फेक यूनिवर्सिटी हैं. Fake Universities in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश की फेक यूनिवर्सिटी लिस्ट यूजीसी हर साल फेक यूनिवर्सिटी लिस्ट जारी कर स्टूडेंट्स को अलर्ट करता है. इस लिस्ट में हर राज्य की उन यूनिवर्सिटीज के नाम होते हैं, जिन्हें यूजीसी की तरफ से मान्यता नहीं दी गई है. इस लिस्ट को देखकर एडमिशन लेने से आपके फ्यूचर के साथ खिलवाड़ होने से बच जाएगा. दरअसल, फेक यूनिवर्सिटी की मार्कशीट, सर्टिफिकेट आदि वैलिड नहीं होते हैं. यूजीसी फेक यूनिवर्सिटी लिस्ट 2024 के अनुसार, उत्तर प्रदेश में फिलहाल कुल 4 ऐसी फर्जी यूनिवर्सिटी हैं, जो यूजीसी की नजरों में हैं. यह भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्टर ने Exam से पहले लिया सीनियर्स का आशीर्वाद, वायरल हुआ वीडियो UP Fake University List by UGC: यूपी में कौन सी यूनिवर्सिटी फेक है? आप 12वीं पास करने के बाद किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन की तैयारी में हों या ग्रेजुएशन के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन का मूड बना रहे हों, भूलकर भी नीचे लिखी 4 यूनिवर्सिटी में एडमिशन न लें. यूजीसी की वेबसाइट ugc.gov.in पर इन्हें फेक बताया गया है- 1- गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयाग, इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश) 2- नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी), अचलताल, अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) 3- महामाया टेक्निकल (प्राविधिक) विश्वविद्यालय, पीओ महर्षि नगर, जिला गौतमबुद्ध नगर, सेक्टर 110 के पीछे, नोएडा (उत्तर प्रदेश) 4- भारतीय शिक्षा परिषद, भारत भवन, मटियारी चिनहट, फैजाबाद रोड, लखनऊ (उत्तर प्रदेश) यह भी पढ़ें- 200 सवाल, 800 अंक, नीट पीजी से पहले समझें पूरा एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम Tags: University education, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 15:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed